मोदी सरकार में आए बुजुर्गों के अच्छे दिन : कृष्णपाल गुर्जर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार में आए बुजुर्गों के अच्छे दिन : कृष्णपाल गुर्जर

NULL

सोहना : केन्द्रीय सामाजिक, न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर का सोमवार को गांव किरा में पहुंचने पर गांव किरा व आसपास लगते गांवों से आई सरदारी ने फूलमालाएं पहनाकर व सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधकर स्वागत किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर गांव किरा में नवनिर्मित एक शिक्षा केन्द्र का उदघाटन करने आए थे। केन्द्रीय सामाजिक, न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने शिक्षा विद्यालय का उदघाटन रिबन काटकर किया। उदघाटन अवसर पर मार्किट कमेटी चेयरमैन प्रेमपाल उर्फ बल्ला खटाना, महाशय नत्थूराम गुर्जर, सर्तकर्ता एवं निगरानी कमेटी सदस्य मास्टर गंगादान डागर, और आसपास लगते गांवों से आई सरदारी मौजूद रही।

सोमवार को समारोह से इतर एक विशेष भेंट में हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता से बातचीत के दौरान केन्द्रीय सामाजिक, न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि योजना के तहत हर वर्ष, हर जिले में कम से कम 2 हजार वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जरूरत के आधार पर यंत्र देने का लक्ष्य रखा गया है। योजना की शुरूआत में 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रदेश के 12 हजार बुजुर्गों को लाभान्वित किया जाना है। योजना के तहत पात्र वरिष्ठ नागरिकों को उनकी विकलांगता अथवा दुर्बलता के अनुरूप चलने की छडिय़ां, कोहनी, बैशाखियां, वाकर/बैशाखी, तिपाई/क्वाड़पोड़, सुनने की मशीन, पहिए वाली कुर्सी, कृत्रिम दांत व जबड़ा और चश्मा आदि बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होने बताया कि एक ही व्यक्ति में विकलांगता और दुर्बलता आदि अनेक जरूरतें पाए जाने पर प्रत्येक विकलांगता और दुर्बलता के आधार पर अलग-अलग उपकरण दिए जाएंगे।

येाजना को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एजेंसी उपलब्ध कराएगी और उपकरणों की एक वर्ष तक एजेंसी बिल्कुल निशुल्क देखरेख करेगी। प्रत्येक जिले में लाभार्थियों की पहचान उस जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी के जरिए की जाएगी। हर जिले में 30 प्रतिशत लाभार्थी के रूप में बुजुर्ग महिलाएं शामिल की जाएगी। केन्द्रीय सामाजिक, न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि मंत्रालय ने उपरोक्त 6 जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर पात्रों की पहचान कर बाकायदा शिविर लगाकर उपकरण वितरित किए जाने के निर्देश दिए है। करनाल में उपकरण का काम पूरा हो चुका है।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना की शुरूआत आंध्रप्रदेश के नल्लौर जिले से केन्द्रीय सामाजिक आधिकारिता एवं न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने की है। गरीबी रेखा से संबंध रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने वाली इस सुविधा की घोषणा वर्ष 2015-16 के बजट में की गई थी। बातचीत के दौरान केन्द्रीय सामाजिक, न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर के साथ विट इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन नरेन्द्र बोकन, चौधरी किरणपाल खटाना, भाजपा ओबीसी सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप खटाना, अग्रवाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल आदि समेत प्रमुख लोग मौजूद रहे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– उमेश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।