पूर्व मंत्री ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व मंत्री ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा

NULL

पिनगवां : हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री चौधरी आफ़ताब अहमद ने मेवात के नूह में अनाज मंडी का दौरा किया और किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा की खट्टर सरकार को जमकर घेरा। चौधरी आफ़ताब अहमद ने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की भाजपा सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 4200 रूपये खरीदने का दावा करती है लेकिन मेवात में आज भी किसान की सरसों को 3300 रूपये पर क्विंटल के हिसाब से खरीद कर किसानों को लूटने का काम कर रही है, जो ये दर्शाता है की ये भाजपा सरकार न केवल किसान विरोधी है बल्कि मेवात विरोधी भी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हाल ही में मेवात में हुई ओला वृष्टि में किसानों को कोई आर्थिक मदद नहीं की जो इसके असली चेहरे को उजागर करता है।

आफ़ताब अहमद ने कहा की भाजपा के सरकार में किसानों को ने बीज खाद सही समय पे मिल पाया बल्कि पुलिस थानों में मिला न ही पानी बिजली किसानों को दी गई। अब खट्टर सरकार उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं देकर किसानों की हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा की भाजपा मेवात और पलवल के साथ दोहरा रवैया अपना रही है और दोनों जिलों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि ये किसान विरोधी सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी दबा गयी है जो बेहद शर्मनाक है। आफ़ताब अहमद ने कहा की अगर भाजपा सरकार ने किसानों की अनदेखी करना बंद नहीं किया तो भाजपा को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज मेवात पलवल के किसान अपनी फसल को सरकार के रेट से एक हजार रूपये कम मंण्ड़ी में बैचने को मजबूर हैं।

इतना ही नही उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान इस तानाशाही सरकार से पूरी तरह तंग आ चुका है। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य महताब अहमद, अरसद चेयरमैन टाई, शरीफ अड़बर प्रधान, साहिद पथेरिया, बुरहाना, जक्की सरपंच, अख्तर, अल्ताफ हुसैन सहित काफी किसान और कार्यक्रता मोजूद थे। पूंजीपतियों की है भाजपा सरकार (आफताब) पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इस सरकार में अमीर और अमीर व गरीब और गरीब होता जा रहा है। आज मेवात में किसान बिजली-पानी और नहरी पानी के लिए हाहाकार मचा रहा है, लेकिन भाजपा की इस तानाशाही सरकार में किसानों को सिर्फ जुमले बाजी और झुठे वादों के सिवा कुछ नही मिल रहा है। भाजपा नेता आज देश की गरीब जनता का पैसा विदेशों में भेजने का काम कर रहे हैं। जिससे देश आर्थिक रूप से लगातार कमजोर होता जा रहा है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– आस मोहम्मद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।