हरियाणा में दो गुटों की लड़ाई इतना भयानक रूप ले चुकी है कि अब अलर्ट राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी कर दिया गया है। बता दें हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव बना हुआ है। इतना ही नहीं हालात पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।
भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई
वहीं हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। आगे बता दें नूंह में हिंसा के मामले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस ने कहा है कि 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 150 लोगों से पूछताछ की गई है। 31 जुलाई को नूंह में एक जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके साथ ही इंटरनेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। हरियाणा में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। नूंह में दो होम गार्ड समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि गुरुग्राम में एक व्यक्ति की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को नूंह में हिंसा में जान गंवाने वाले दो होम गार्डों के परिवारों को 57-57 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।