बस की चपेट में आने से महिला की मौत, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बस की चपेट में आने से महिला की मौत, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

NULL

कुरुक्षेत्र/पिपली: राष्ट्रीय राजमार्ग न.1 पर स्थित गांव झिरबड़ी की एक महिला की बस से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई है। महिला की पहचान संतरो देवी निवासी झिरबड़ी के रूप में हुई। महिला की मौत का पता चलते ही खफा ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे तक सर्विस रोड़ और राष्ट्रीय राजमार्ग न.1 पर सड़क के बीच पत्थर लगाकर जाम लगाए रखा। जिसके कारण जाम में फंसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हांलांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास भी किया। लेकिन ग्रामीण जाम न खोलने की जिद पर अड़े रहे। ग्रामीण बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग व गांव के सामने अंडरपास बनाने की मांग करने लगे। घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

लेकिन पुलिस ने हाईवे पर जाम की स्थिति को देखते हुए हल्का लाठी चार्ज भी किया। लेकिन लाठी चार्ज से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें दर्जन के करीब ग्रामीण एवं पुलिस कर्मियों जमी हो गए। बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के उचित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। उसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतका संतरो देवी घास की गठरी लेकर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उसको अपन चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसने घटनास्थल के पास दम तोड़ दिया। जब महिला की मौत का पता उसके परिजनों एवं ग्रामीणों को चला तो खफा ग्रामीणों ने पहले सर्विस रोड पर जाम लगाना शुरू किया। बाद में ग्रामीणों के उमड़ते जमावड़े को देख ग्रामीणों ने धीरे-धीरे आगे-पीछे पर पूरे हाईवे को ही जाम कर दिया। इससे पहले मौके पर पहुंचे थाना प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की अपील भी की लेकिन ग्रामीण जाम न खोलने की बात पर अड़े रहे। बताया जाता है कि जब हाईवे पर जाम की स्थिति ज्यादा ही खराब हो गई तो पुलिस को हलका लाठी चार्ज करने पर मजबूर होना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।