मुआवजा राशि 10 दिनों में नहीं मिली तो होगा आमरण अनशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुआवजा राशि 10 दिनों में नहीं मिली तो होगा आमरण अनशन

NULL

पलवल: केएमपी एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित भूमि की अदालत द्वारा बढ़ाई गई मुआवजा राशि को जल्द दिलवाने की मांग को लेकर कई गांवों के किसानों ने इनेलो विधायक केहर सिंह रावत के नेतृत्व में जिला उपायुक्त अशोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। इससे पूर्व किसानों द्वारा लघु सचिवालय भवन पलवल पर जोरदार नारेबाजी भी की गई। ज्ञापन सौंपते वक्त विधायक रावत के साथ इनेलो के जिला प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा भी मुख्य रुप से मौजूद थे। ज्ञापन में इनेलो विधायक केहर सिंह रावत ने चेतावनी भी दी गई है कि यदि 10 दिन के अंदर बढ़ी राशि नहीं मिली तो मजबूरी में लघु सचिवालय में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि कुसलीपुर, रहराना, चिरावटा, जोधपुर, रतीपुर, गेलपुर, रजोलका, बामनिका, अल्लीका, आदूपुर, अहरवां आदि गांवों के दर्जनों किसानों ने उपायुक्त को दिए ज्ञापन में कहा है कि केएमपी एक्सप्रेस वे के लिए वर्ष 2005 में उनकी भूमि अधिग्रहित की गई थी, जिसकी ऐवज में उन्हें 12,50,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया था। मुआवजा बेहद कम था, इसलिए किसानों ने काफी संघर्ष किया। हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय ने 28 मार्च 2016 को किसानों के हक में मुआवजा राशि बढ़ाने का फैसला दिया था। बढ़ी राशि को पाने के लिए किसान तभी से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं मिला है।

ज्ञापन में कहा गया है कि मामले की शिकायत दिसंबर 2016 में सीएम विंडों पर भी की गई थी, जहां से जांच के लिए शिकायत जिला अधिकारियों के पास आई थी, लेकिन अधिकारियों ने आज तक उसका जवाब नहीं दिया। ग्रीवेंस कमेटी की बैठकों में भी यह मांग उठाई गई थी, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। यह भी कहा गया कि हाल ही में फरीदाबाद के किसानों को करीब 100 करोड़ रुपये का मुआवजा भेजा गया है, लेकिन जिले के किसानों की अभी तक सुध नहीं ली गई है। इस अवसर पर प्रकाशवीर,  रविंद्र , श्यामलाल, रामप्रसाद, शिव सिंह, राजेंद्र पूर्व सरपंच, वेद प्रकाश, प्रहलाद सिंह, सुंदर सरपंच जोधपुर, सतप्रकाश, रमेशचंद, कल्याण सिंह, रघुनाथ मास्टर, ओमप्रकाश, जोगेंद्र सिंह, विवेक, जल सिंह, सुक्कन, जितेंद्र, पृथ्वी, लीलाराम, रतनलाल, हेती, हंसराज, भीम सिंह, प्रताप सिंह मुख्य थे।

– देशपाल सौरोत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।