सांसद दीपेंद्र हुड्डा के रूप में जनता देख रही प्रदेश का उज्जवल भविष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांसद दीपेंद्र हुड्डा के रूप में जनता देख रही प्रदेश का उज्जवल भविष्य

NULL

रेवाड़ी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाबीर यादव मसानी के नेतृत्व में गुरुवार को हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ लोगों ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सुपुत्र एवं रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के जन्मदिवस पर बधाई देने उनके दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने फूल-मालाओं के साथ सांसद दीपेन्द्र सिह हुड्डा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और केक काटकर उनके दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने भी सांसद को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने सांसद को बधाई देते हुए कहा कि संपूर्ण हरियाणा विशेषकर दक्षिण हरियाणा से जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचा लोगों का सैलाब ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश की जनता में भारतीय जनता पार्टी के प्रति भारी आक्रोश है।

अच्छे दिनों का सपना दिखाकर मात्र जुमेलाबाजी तक सिमटकर रह गई भाजपा सरकार में प्रदेश का हर वर्ग घुटन महसूस कर रहा है तथा लोकप्रिय सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रूप में प्रदेश का उज्जवल भविष्य देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का जिसकी अगुवाई सांसद दीपेंद्र हुड्डा ही करेंगे। इस अवसर पर महावीर यादव मसानी ने श्री हुड्डा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह जल्द ही प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे और प्रदेश की बिगड़ी आर्थिक हालत को सुधारने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले एक साल से ज्यादा के समय में प्रदेश की हालत ऐसी कर दी है कि लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं।

लोगों ने बदलाव की दिशा में सोचकर भाजपा को सत्ता तो सौंप दी, मगर भाजपा सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है और लोग बेरोजगारी, आर्थिक तंगी, महंगाई व सरकार के तानाशाही रवैये से दुखी हो चुके हैं। महाबीर यादव ने कहा कि जिस प्रकार से दीपेन्द्र हुड्डा को लोगो का अपार प्यार व स्नेह प्राप्त हो रहा है, उससे यह साफ माना जा रहा है कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उनको जन्मदिवस की बधाई देने वाले आए सभी लोगों का आभार जताया और सभी का मुंह मीठा कराते हुए धन्यवाद किया।

इसके बाद महाबीर यादव ने युवा कांग्रेस के साथियों सहित झुग्गी-झोपडिय़ों में रह रहे गरीब लोगों को फल वितरित किये। इस मौके पर उनके साथ अजय यादव विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस रेवाड़ी, रामौतार गुर्जर, मनोज मसानी, राम रोजका, दयाकिशन खोला, प्रकाश खरखड़ा, डॉ धर्मबीर, विपिन भगवानपुर, जयभगवान, धर्मेश किशनगढ़, सुनील, उमेद घासेड़ा, अजयपाल, आशीष गंगायचा, सुमित मुंढलिया, भवानी डाबड़ी, रामौतार, इंद्रजीत समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।