एयरफोर्स जवान का सैनिक और राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरफोर्स जवान का सैनिक और राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सड़क हादसे में वीर गति को प्राप्त हुए जिले के गांव जैनाबाद निवासी एयरफोर्स के जवान अजय यादव

रेवाड़ी : कश्मीर के अवनतीपुरा क्षेत्र में हुए हुए सड़क हादसे में वीर गति को प्राप्त हुए जिले के गांव जैनाबाद निवासी एयरफोर्स के जवान अजय यादव का राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान के ढाई साल के बेटे ने जब चिता को मुखाग्नि दी तो मौके पर मौजूद हजारों आंखें नम हो गई। इससे पूर्व जवान की शव को बाइकों के काफिलों व देशभक्ति के गीतों के साथ गांव तक लाया गया। जिले के गांव जैनाबाद निवासी एयरफोर्स के जवान का सडक़ हादसे में हुए निधन के बाद से ही पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया था। शुक्रवार को दोपहर तक जवान का पार्थिव शरीर आने की संभावना थी।

जिसके चलते हजारों की संख्या में लोग बेसब्री से जवान के अंतिम दर्शनों के लिए इंतजार करते रहे। जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर गांव सीहा बस स्टैंड पहुंचा तो वहां से भारी संख्या में मोटरसाइकिलों के काफिलों व हाथों में झंडे लिए देशभक्ति के गीत गाते हजारों की संख्या में लोगों द्वारा अजय यादव का पार्थिव शरीर गांव जैनाबाद में लाया गया। युवा वर्ग ‘शहीद अजय अमर रहे’, ‘वंदे-मातरम’ व ‘भारत माता की जय’ के जोरदार नारे लगा रहे थे। शहीद का अंतिम संस्कार शहीद चंद्रशेखर व्यायामशाला प्रांगण में किया गया। जवान के ढाई वर्षीय पुत्र ने चिता को मुखाग्नि दी। सेना की टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी देकर जवान को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक कोसली विक्रम सिंह यादव, पूर्व मंत्री जगदीश यादव, भाजपा नेता सतीश खोला, लक्ष्मण सिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर यादव मसानी, जिला प्रमुख जगफूल यादव, जिला पार्षद विक्रम पांडे, एसडीएम अलका चौधरी, डीएसपी अनिल कुमार, बीडीपीओ आरसी शर्मा, तहसीलदार मनमोहन सिंह, जिला सैनिक बोर्ड सचिव ले. कामंडर सरिता यादव, मनोज व जसवंत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डा. खुशीराम यादव, सरपंच गोपीचन्द समेत हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी।

पार्थिव शरीर लेकर कश्मीर अवंतीपुरा से आए एयर फोर्स अधिकारी फलाइट लेफिटनेंट हर्षवर्धन सिंह रावलोत व जेडब्ल्यूओ वाईएस अहलावत ने बताया कि बुधवार रात्रि को कर्नल के साथ हमारे जवान गश्त पर निकले थे। उस वाहन में जैनाबाद निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार पुत्र विक्रम सिंह भी शामिल था। उन्होंने बताया कि अवनतीपुरा कश्मीर में स्थित एक सडक़ मार्ग पर कार्य चल रहा था। जिस दौरान वाहन असंतुलित होकर सेना के जवानों की गाड़ी पलट गई।

इस हादसे में वाहन में सवार कर्नल व अजय कुमार ने मौके परही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शहीद अजय कुमार बहुत ही मिलनसार इंसान थे। अजय कुमार एसर फोर्स में 2007 में भर्ती हुए थे। हर किसी से प्यार से बोलना उसके संस्कारों में थे। उनकी कमी एयर फोर्स को हमेशा खलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।