नूंह के बाद पानीपत में तनाव, मस्जिद में घुसकर की हिंदूवादी नारेबाजी, जानें पूरा मामला? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नूंह के बाद पानीपत में तनाव, मस्जिद में घुसकर की हिंदूवादी नारेबाजी, जानें पूरा मामला?

हरियाणा के नूंह की हिंसा अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुई थी कि अब पानीपत में

हरियाणा के नूंह की हिंसा अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुई थी कि अब पानीपत में  तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें तिरंगा यात्रा निकाल रहे सैकड़ों लोग मस्जिद के अंदर घुस गए और हिंदूवादी नारेबाजी की। इसके बाद  से कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवाओं का ग्रुप हाथों में डंडे लिए दिख रहा है। इसके अलावा वे तिरंगा और भगवा झंडे भी लिए दिख रहे हैं। 
वीडियो के मुताबिक ये लोग बाइक से तिरंगा रैली निकालते हैं और इसी दौरान सराय मोहल्ला में स्थित मस्जिद के मुख्य द्वार पर आकर खड़े हो जाते हैं। इनमें से कुछ लोग जबरदस्ती ही मस्जिद के अंदर घुस जाते हैं और फिर वे तभी निकलते हैं, जब पुलिस मौके पर पहुंचती है।
 मुस्लिम समुदाय के युवकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
आपको बता दें कई लोग मस्जिद के अंदर घुसकर हिंदूवादी नारे लगाते हुए भी दिखते हैं। घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के युवकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। गफ्फार ने कहा कि भगवा झंडा लिए हुए कई सारे लोग जबरदस्ती ही मस्जिद के अंदर घुस गए। फिर लोगों ने मस्जिद के अंदर ही उकसाने वाली नारेबाजी भी की। 
सीसीटीवी फुटेज से लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी
पानीपत के पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावत ने कहा, ‘हम शिकायत पर जांच कर रहे हैं और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो फिर उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।’ मस्जिद में लगे कैमरों की जांच कर रहे हैं। हमें सीसीटीवी फुटेज से लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।