कांग्रेस प्रहरी के रूप में हर बूथ पर दस यूथ : किरण चौधरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस प्रहरी के रूप में हर बूथ पर दस यूथ : किरण चौधरी

NULL

भिवानी : हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करते हुए स्थानीय पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक लक्ष्य में हर बूथ पर दस यूथ तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक लोकसभा चुनाव संभावित हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं को अभी से जनसंपर्क बढ़ाना है और हर समाज के युवाओं को पार्टी से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है। किसान अपनी मेहनत से पैदा की गई फसल बेचने के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।

बढ़ते अपराधों ने सामान्य जन जीवन झकझोर के रख दिया है। इस सबके के चलते जनता भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी की जनसभाओं में भीड उमड़ रही है उससे साफ झलकता है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी राज्य के साथ केंद्र में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि भिवानी और दादरी के लोगों के पुराने सुनहरे दिन लौटने में अब देरी नहीं है। किरण चौधरी ने कहा कि एसवाईएल को लेकर इनेलो ड्रामा कर रही है। हकीकत में इनेलो भाजपा की बी टीम है। राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के चुनाव में लोग इनका असली चेहरा देख चुके हैं।

मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राजू मानए डॉ ओमप्रकाशए विजय खोरड,जगदीप सांगवान , देवेंद्र आर्यनगर, अत्तर सिंह बलाली, बिजेन्द्र दादा झोझू, देवेंद्र श्यामकलां, सज्जन डांडमा, कृष्ण फौगाट, रामौतार खोरड़ा, जिला पार्षद नरेश कादमा, राजेश मोड़ी, बबलू बिगोवा, प्रेम कादमा, रविन्द्र गोपी, जयदीप काकड़ोली, राकेश बेरला, जयसिंह रुदड़ोल, जमात अली, राजकुमार झोझू खुर्द, अमित पातुवास, विकास चिडिय़ा, राजा, राजेश यादव, रामसिंह यादव, दिलबाग नीमड़ी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

(दीपक खण्डेलवाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।