जींद : सूबे में कांग्रेस की राजनीति करने वाले नेता विरोधियों को लपेटने के साथ-साथ खुद को भावी मुख्यमंत्री शो कर जनता को साथ जोडऩे की मुहिम में निकल पड़े हैं। इस मुहिम के कारवें में नेताओं के चहेते समर्थक खुल्लम-खुल्ला मंच के मार्फत नेता जी को भावी मुख्यमंत्री करार देकर प्रतिद्वंद्धियों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर रहे है। रविवार को जींद में गरीब अधिकार रैली के मार्फत अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को मंच के मार्फत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सबसे निकट बताकर उनको हरियाणा में पार्टी की ओर से भावी मुख्यमंत्री बताया गया।
जींद के हु्ड्डा ग्राऊंड में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार बनने पर गरीबों और दलितों के लिए 10 सूत्रीय रोड मैप लागू करने का ऐलान करने के साथ-साथ विरोधियों को जमकर लपेटे में लिया। उन्होंने भाजपा सरकार में मिल रहे दलितों के दर्द का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार के कुछ दबंग नेता दलितों के मकानों को जलाते रहे और मुख्यमंत्री योगी, भोगी आदित्य नाथ बनकर चुपचाप सब देखते रहे। क्योंकि उनको दलितों में बदबू आती है। आदित्यनाथ यह भूल गए है कि यह 2018 है, तेरहवी और चौदहवी सदी नहीं। योगी किसी दलित के साथ ऐसा नहीं कर सकते अगर ऐसा करेंगे तो बंगाल की खाड़ी में पहुंचा दिये जाएंगे। इसलिए अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बच्चन सिंह आर्य, राजकुमार वाल्मीकि, अनिल धंतौड़ी, फूल सिंह वाल्मीकि, सुमित्रा चौहान, सुलतान जडौला, शिव शंकर भारद्वाज, किरण सैनी, अशोक मलिक, प्रवीन ढिल्लो, प्रो. महेंद्र नैन, जगतसिंह रेढू, डॉ. डीपी जैन, मुकेश चहल, संदीप सांगवान, गंगेशदीप सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद थे। रैली में सफीदों हल्के से विशेष भीड़ जुटाने वाले पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने कहा कि बाहर वाले यहां आते है और जिले की जनता सेे मीठी-मीठी करके विधायक ले जाते है। उन्होंने रणदीप सुरजेवाला को जिले का बेटा-भाई करार देते हुए भावी मुख्यमंत्री बताकर कहा कि रोहतक वाले जींद में खड़दू काटते है और मुख्यमंत्री बनकर खुद के तो एसडीएम और डीएसपी लगाते है और हमारे इलाके को सिपाही तथा चपरासी के लायक समझते है।
इस मौके पर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर दलितों के लिए अपने 10 सूत्री रोड मैप के बारे में बताया कि आटा दाल चीनी स्कीम के तहत परिवार के 4 सदस्यों को 20 किलोग्राम अनाज 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिया जाएगा। इन परिवारों को 20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2 किलोग्राम दाल व 12 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से एक किलोग्राम चीनी मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने दलितों के लिए सरकार आने पर अनेकों योजनाएं लागू करने की घोषणाएं की।
केंद्र व प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से फेल : रणदीप
– संजय शर्मा