फरीदाबाद में 'तीज' महोत्सव की धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फरीदाबाद में ‘तीज’ महोत्सव की धूम

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के बुलावे पर तीज महोत्सव में पहुंची कमल सुखी परिवार की इन खास मेहमानों

फरीदाबाद : सेक्टर-14 डी ए वी सभागार में फरीदाबाद सैक्टर-14 वेलफेयर एसों ने रंगारंग हरियाली तीज फेस्टीवेल का आयोजन किया। तीज महोत्सव में कई सांसदों और मंत्रियों की पत्नियों ने शिरकत की। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के बुलावे पर तीज महोत्सव में पहुंची कमल सुखी परिवार की इन खास मेहमानों ने तीज महोत्सव में जमकर लुफ्त उठाया। कमल सखी परिवार की सदस्य पंजाब केसरी दिल्ली के सम्पादक एवं सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा की पत्नी किरण शर्मा चोपड़ा, केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, सांसद राजीव प्रताप रूडी की पत्नी नीलम रूडी, राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल जैन की पत्नी वंदना जैन, सांसद जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह ने तीज महोत्सव में शिरकत की।

सभी खास मेहमानों ने ढोलक पर जमकर डांस किया तो वहीं झूला झूलने का भी आनंद लिया। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि तीज फेस्टवल की उद्योग मंत्री विपुल गोयल और सेक्टर 14 आरडब्ल्यूए के प्रधान शंकर खंडेलवाल को बधाई दी और उन्होंने कहा कि तीज पर्व की महत्व पर प्रकाश डाला । चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि करनाल से सांसद एवं पंजाब केसरी दिल्ली सम्पादक श्री अश्वनी कुमार चोपड़ा को उन्होंने बहुत व्रत करके उन्होंने पति के रूप में उन्हें पाया है वो आज भी उनकी तरक्की के लिए सोमवार का व्रत रखती हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद तीज फेस्टवैल में आकर बहुत अच्छा लगा ,सालों बाद उन्होंने तीज पर्व के मौके पर झूला झूला और कमल सखी परिवार के साथ हाथों में महेंदी रचवाई। विधायक और केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता ने कहा कि फरीदाबाद में उन्हें हमेशा प्यार मिलता है और आज तीज महोत्सव में कई सालों बाद उन्होंने झूला झूलने का आनंद लिया।

तीज महोत्सव का आयोजन

उन्होंने कहा कि आज इस तरह तीज मनाकर उन्हें बचपन के दिन याद आ गए। वहीं मृदुला प्रधान ने कहा कि कमल सखी ग्रुप से जुडऩे के कारण हम बीजेपी नेताओं की पत्नियां अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाते रहते हैं और फरीदाबाद में उन्हें सूरजकुंड मेले के बाद दूसरी बार आने का अवसर मिला है और हम दुआ करते हैं कि विपुल गोयल यूं ही तरक्की करते रहें और हमें बुलाते रहे। उन्होंने कहा कि तीज महिलाओं का त्यौहार है और तीज उत्सव महिलाओं को आजादी का संदेश देता है। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर सभी खास महिलाओं का उपहार देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है और हरियाणा के साथ देश की सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की सरकार से लेकर हर क्षेत्र में महिलाएं भारत का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार यह भी संदेश देता है कि घर और बाहर दोनों जगह महिलाओं का सम्मान करें और उन्हें आगे बढऩे के समान अवसर दें।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।