तावडू डीएसपी हत्याकांड : सुरेंद्र सिंह को कुचलने वाला ट्रक चालक राजस्थान से गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तावडू डीएसपी हत्याकांड : सुरेंद्र सिंह को कुचलने वाला ट्रक चालक राजस्थान से गिरफ्तार

नूंह पुलिस ने हरियाणा के एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को कुचलने वाले ट्रक चालक को बुधवार को गिरफ्तार

नूंह पुलिस ने हरियाणा के एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को कुचलने वाले ट्रक चालक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी अवैध खनन की जांच में शामिल थे। मामले के मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। मामले के एक अन्य आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से आरोपी को किया गिरफ्तार
नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंघला ने कहा, ‘‘हमने मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र लगभग 30 साल है और वह पचगांव का रहने वाला है। वह अपने रिश्तेदारों के यहां भाग गया था। हम उसके अन्य साथियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’’
खनन के ट्रक से तावडू डीएसपी को बेरहमी के साथ कुचला 
अवैध खनन की जांच कर रहे तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मंगलवार को हरियाणा के नूंह जिले में एक ट्रक चालक ने कुचल दिया था। डीएसपी अरावली पहाड़ियों में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने तावडू के पास पचगांव गए थे।
आपको बता दे की नूंह में बड़ी संख्या में अवैध खनन का कार्य चल रहा हैं, जिसमें छापेमारी के दौरान के माफिया के ट्रक चालक ने जांच के लिए आए तावडू के डीएसपी को कुचल दिया हैं । जंहा उनकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई । इस घटना की परिचर्चा पूरे देश में आक्रोश की ज्वाला धधक रही हैं । आज भी लोगों ने प्रदर्शन कर तावडू डीएसपी को कुचलने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।