अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए NIA की तर्ज पर टास्क फोर्स का गठन किया जाए : भाजपा सांसद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए NIA की तर्ज पर टास्क फोर्स का गठन किया जाए : भाजपा सांसद

हरियाणा में पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी की कथित तौर पर खनन माफिया द्वारा हत्या का विषय मंगलवार

हरियाणा में पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी की कथित तौर पर खनन माफिया द्वारा हत्या का विषय मंगलवार को लोकसभा में उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए एनआईए की तर्ज पर एक कार्यबल के गठन की जरूरत बताई।
न्यायिक जांच का आदेश दिया
हरियाणा से भाजपा सांसद ब्रजेंद्र सिंह ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि गत 19 जुलाई को राज्य के नूंह में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की खनन माफिया ने नृशंस हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उचित कार्रवाई करते हुए न्यायिक जांच का आदेश दिया और मुआवजे की भी घोषणा की।
एनआईए की तर्ज पर कोई कार्यबल बनाना चाहिए
सिंह ने कहा कि यह इस तरह का पहला वाकया नहीं है और देशभर में जहां भी खनन गतिविधियां होती हैं, सब जगह इस तरह की घटनाएं घटती हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह राज्य के अधिकार क्षेत्र का विषय है लेकिन केंद्र सरकार को ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की तर्ज पर कोई कार्यबल बनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।