तंवर की साइकिल यात्रा बनी 'राफेल पोल खोल यात्रा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तंवर की साइकिल यात्रा बनी ‘राफेल पोल खोल यात्रा’

कुंडली बॉर्डर पर सोनीपत जिला के कांग्रेस व अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों

सोनीपत/सिरसा : हरियाणा-बचाओ, परिवर्तन लाओ साईकिल यात्रा द्वारा कालका से पेहवा, चौटाला से सिरसा तथा गढ़ी-किलोई-सांपला से कलानौर के क्षेत्रों के बीच आए सैकड़ों गांवों के 36 बिरादरियों के लोगों के साथ संपर्क साधकर उन्हें एकजुट करते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम करके हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने अपने सैकड़ो युवा साथियों के साथ तीन चरण सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद मंगलवार को सोनीपत के कुंडली बॉर्डर से हरियाणा-बचाओ, परिवर्तन लाओ साईकिल यात्रा के चौथे चरण का शुभारंभ एक सफल रैली से करते हुए हरियाणा व केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार व घोटालों की कलई खोलने का काम किया। कुंडली बॉर्डर पर सोनीपत जिला के कांग्रेस व अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने तंवर का स्वागत किया।

डा. तंवर ने केन्द्र की मोदी सरकार के भ्रष्टाचार व घोटालों पर हल्ला बोलते हुए कहा कि केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार नही बल्कि खोटी सरकार है, जिसकी नस-नस में झूठ, फरेब, बेईमानी, धोखेबाजी और सांप्रदायिक नफरत बसी है। भाजपा द्वारा शासित राज्य सरकारें घोटालों की सरकारें बन चुकी है। उन्होने खुलासा करते हुए कहा कि हजारों करोड़ रूपये के नीरव मोदी के बैंक घोटाले और 70 हजार करोड़ रूपये के रफाल डील घोटाले के तार सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जुड़ते है।हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने यात्रा के पहले दिन राफेल डील, कुंडली तक मेट्रो के प्रोजेक्ट में देरी, यमुना में अवैध खनन, डा भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी को अधर में लटकाने, सरकारी नौकरियों को सरेआम नीलाम करने तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर भाजपा को आड़े हाथों लिया।

साइकिल यात्रा का चौथा चरण सोनीपत में 21 से 24 तक

तंवर ने राफेल डील को देश के रक्षा इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया। डा. तंवर ने कहा कि पूरे महीने कांग्रेस जहाजों में किए गए करोड़ो रूपये के घोटाले को लेकर धरने-प्रदर्शन करने का काम करेगी और भाजपा के बेईमान नेताओं का असली चेहरा जनता के सामने लाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को अंधेरे में रख सरकारी कम्पनी एचएएल को बाहर कर अपने अजीज अनिल अंबानी की कम्पनी को सौदे में शामिल किया। यूपीए के समय जो राफेल विमान देश को 700 करोड़ में मिलना था।अम्बानी की कम्पनी के बीच मे आने ये कीमत 1600 से 1700 करोड़ तक पहुंच गई।

ग्रामीणों ने जगह-जगह फूलमालाओं, पगड़ी बांध कर, वजन के बराबर सिक्कों से तौलना, साइकिल यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को दूध जलेबी-शिकंजी-फल आदि भेंट किए। गांव खेवड़ा में ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष के लिए 1,01,000 रुपए भेंट किए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिजेन्द्र कादियान बिल्लू, सुनील खेड़ी राई, कांग्रेस के उपाध्यक्ष जयपाल सिंह लाली, भारती एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी दलबीर भारती, विशाल, प्रमोद सहवाग, कुलदीप गदराना आदि शामिल थे।

– दीपक शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।