राहुल से मिलेंगे तंवर और किरण : मंथन शिविर में उठे मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल से मिलेंगे तंवर और किरण : मंथन शिविर में उठे मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस में चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर और कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का टाइम मांग लिया है। यह मुलाकात इसी सप्ताह संभावित है। इसी तरह के प्रयास पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे द्वारा शुरु किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। किरण चौधरी जहां चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद दिल्ली रवाना हो गईं वहीं तंवर भी गुरुग्राम में तीन दिन का मंथन शिविर और साइकिल रैली निकलने के बाद दिल्ली में हैं। इधर, हुड्डा की भी दिल्ली रवाना होने की खबरें हैं।

तंवर खेमे के सूत्रों के मुताबिक तंवर फरवरी के आखिरी सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में राहुल गांधी की हरियाणा में रैली रखवाने का प्रयास कर रहा है और इसके लिए राहुल गांधी से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा मुलाकात के दौरान उन्हें गुरुग्राम में तीन दिन तक चले मंथन शिविर में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के आधार वाला फीडबैक भी दिया जाएगा। साथ ही उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा लेकर निर्देश लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि तंवर के आयोजन से हुड्डा खेमे ने दूरी बनाते हुए चंडीगढ़ में अपनी सियासत चली थी। हुड्डा खेमे के तमाम विधायक राजभवन जाकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल से मिले थे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।