सिन्थैटिक एथलैटिक ट्रैक का तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिन्थैटिक एथलैटिक ट्रैक का तोहफा

गुरुग्राम वासियों को जो दूसरा बड़ा तोहफा दिया है वह ऑप्टीकल फाईबर नेटवर्क का है। गुरुग्राम को सुपर

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल गुरुग्राम के सिन्थैटिक एथलैटिक ट्रैक तथा ऑप्टीकल फाईबर नेटवर्क का तोहफा दे गए। उन्होंने अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान लगभग 8 करोड़ रूपए से गुरुग्राम के सैक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बिछाए जाने वाले सिन्थैटिक एथलैटिक ट्रैक तथा गुरुग्राम शहर में ऑप्टीकल फाईबर नेटवर्क बिछाने के कार्यो का शिलान्यास किया। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 400 मीटर दूरी में 10 लेन का सिन्थैटिक टै्रक बिछाया जाएगा जिस पर 8 करोड़ 2 लाख 65 हजार रूपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने यह टै्रक बिछाने का कार्य 6 महीने में पूरा करने के आदेश दिए हैं।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि टै्रक बिछाने का कार्य नई दिल्ली की शिवनरेश स्पोर्ट्स प्राईवेट लिमिटिड ऐजेंसी को सौंपा गया है जो 7 साल तक इस टै्रक का रखरखाव भी करेगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को गुरुग्राम वासियों को जो दूसरा बड़ा तोहफा दिया है वह ऑप्टीकल फाईबर नेटवर्क का है। गुरुग्राम को सुपर स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा देश के जाने-माने टेलीकॉम सेवा प्रदाता स्टरलाईट कन्वर्जेंस लिमिटिड, इंडस टॉवर लिमिटिड, रिलायंस जीओ लिमिटिड तथा एपीएस टेलीकॉम इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटिड नामक चार कंपनियों को गुरुग्राम के विभिन्न भागों में फाइबर केबल बिछाने का काम सौंपा गया है। यह केबल गुरुग्राम और मानेसर के 115 सैक्टरों में 600 किलोमीटर क्षेत्र में बिछाई जाएगी। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी उमाशंकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह कार्य 9 से 12 महीनों में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

उमाशंकर ने बताया कि यह फाईबर बैकबॉन गुरुग्राम में सार्वजनिक सुरक्षा परियोजना के लिए सभी सीसीटीवी कैमरों को क्नैक्टिविटी प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में एक इंटीगे्रटिड कमांड एण्ड कंट्रोल सैंटर स्थापित किया जा रहा है जिसमें इन सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग की जाएगी।

– सतबीर, अरोड़ा, तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।