एसवाईएल हरियाणा के किसानों के लिए जीवनरेखा : अभय चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एसवाईएल हरियाणा के किसानों के लिए जीवनरेखा : अभय चौटाला

NULL

सिरसा : हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा ने बीती 15 फरवरी को जींद में अपना दमखम आजमाने की कोशिश की थी मगर गलत नीतियों और जनविरोधी फैसलों के चलते प्रदेशवासियों ने भाजपा को उसकी असलियत आईने में दिखा दी। इस रैली से स्पष्ट हो गया कि भाजपा ने प्रदेश में अपना जनाधार खो दिया है और आने वाला वक्त इनेलो का है।वे मंगलवार को गांव बनसुधार, धोतड़, सुल्तानपुरिया, नानुआना, महम्म्दपुरिया, बालासर, कुस्सर, घोडांवाली, गिंदड़ा सहित करीब 15 गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यूं तो पंजाब हरियाणा के बंटवारे के साथ ही एसवाईएल के पानी का भी बंटवारा साथ ही होना चाहिए था मगर उस समय कांग्रेस ने इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति की और उसका ही परिणाम है कि आज लंबे समय तक भी हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं मिल पाया है जिसके कारण प्रदेश के किसानों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में हरियाणा के हक में फैसला देते हुए केंद्र सरकार को पंजाब में नहर बनाने के आदेश दिए थे मगर अब तक केंद्र सरकार इस दिशा में पूरी तरह उदासीन बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि एसवाईएल हरियाणा के किसानों के लिए जीवनरेखा है और अपने हक को लेने के लिए इनेलो अब से पूर्व तीन मर्तबा सांकेतिक आंदोलन कर चुकी है, मगर इस बार 7 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान रैली आयोजित कर आरपार की लड़ाई लडऩे का निर्णय लिया है। इस किसान रैली में न केवल एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाने बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए भी केंद्र सरकार पर दबाव डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी किसान आंदोलन में सरकार को घेरने के लिए नई रणनीति का भी ऐलान किया जाएगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।