मेरे दादा, पिता को सुरजेवाला ने जेल भिजवाया : दिग्विजय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेरे दादा, पिता को सुरजेवाला ने जेल भिजवाया : दिग्विजय

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला को लेकर की गई ब्यानबाजी

जींद : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला को लेकर की गई ब्यानबाजी से तकरार बढ़ गई हैं। जनननायक जनता पार्टी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनके दादा चौ. ओमप्रकाश चौटाला और पिता डा. अजय सिंह चौटाला को एक षड्यंत्र के तहत रणदीप सुरजेवाला ने सजा करवाई थी। दादा और पिता का वास्तव में कोई कसूर नहीं था। 
उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही यह भनक थी की कांग्रेस नेताओं ने एक बड़े राजनैतिक षड्यंत्र के तहत जेल में पहुंचाया है और अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खुद बयान देकर यह साबित कर भी कर दिया है। दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
क्या कहा था रणदीप सुरजेवाला ने 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने विगत दिवस कैथल में कहा था कि मेरे कद का पता लगाना है तो तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से पूछ लो। मैं एक बार में ही तसल्ली से इलाज कर देता हूं। 
सुरजेवाला द्वारा सार्वजनिक रूप से दिये गये इस बयान के बाद अब वे सीबीआई, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि रणदीप सुरजेवाला के बयान को आधार मानकर उनके खिलाफ 120 बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके पूरे केस की दोबारा से जांच की जाए और ओमप्रकाश चौटाला व डा.अजय सिंह चौटाला को विशेष रियायत देकर जेल से रिहा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।