युवा शक्ति के संघर्ष, अनुभव और सुझाव नजर आएंगे हरियाणा के बजट में : CM नायब सैनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवा शक्ति के संघर्ष, अनुभव और सुझाव नजर आएंगे हरियाणा के बजट में : CM नायब सैनी

हरियाणा बजट में युवा शक्ति की आवाज, संघर्ष और सुझाव होंगे शामिल: CM सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के आने वाले बजट में युवा शक्ति के संघर्ष, अनुभव और बेहतरीन सुझाव नजर आएंगे। इस बजट को लेकर प्रदेश के हर वर्ग और हर व्यक्ति से सुझाव लिए जा रहे हैं। इस प्रदेश का बजट हर नागरिक के लिए खुशहाली लेकर आए इस प्रकार के प्रयास प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार किए जा रहे हैं। इसलिए बजट को तैयार करने से पहले आमजन के सुझाव लिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में युवाओं के साथ आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (प्री बजट कंसल्टेशन) की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त एवं योजना विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, स्वर्ण जयंती संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह, सलाहकार, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नैन, ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व और मकर सक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आने वाला बजट हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की अपेक्षाओं और आशाओं पर खरा उत्तरे तथा आमजन के लिए खुशहाली लेकर आए। इस लोहड़ी के पर्व पर कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर सुपर 100, स्टार्टअप से जुड़े युवाओं, युवा उद्यमियों से बजट पर सुझाव लिए गए हैं। इन युवाओं से अच्छे सुझाव मिलें हैं और एक-एक सुझाव बजट के लिए बहुमूल्य होगा। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में भी युवाओं से जो सुझाव लिए गए थे उन सुझावों को बजट में स्थान दिया गया। इस बार प्रदेश के आम नागरिक से सुझाव लेने के लिए पोर्टल भी लांच किया गया है।

इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र या विषय पर अपना सुझाव दे सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप जैसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा शक्ति तेज गति के साथ दुनिया के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस बजट में युवाओं को लाभ मिले और युवा शक्ति प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सके इसलिए युवाओं को फोकस रखकर सुझाव लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।