करनाल : सीएम सिटी में अपनी मांर्गो को लेकर प्रदर्शन कर रहे राजकीय प्राथमिक शिक्षकों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने एक बार फिर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से पहले अध्यापकों पर तेज पानी की बोछारें छोड़ी गई। इसके बाद भी जब अध्यापक नहीं मानें तो पुलिस ने बल प्रयोग कर डाला। जिस कारण कई शिक्षको को हल्की चोटे भी आई। स्थिति नियंत्रण में परंतु तनावपूर्ण बनी हुई है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बडी संख्या में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए जब ओएसडी कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचे तो वहां तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढऩे से रोकने के लिए बैरीकैटस लगा दिए। बाद में प्रदर्शनकारियों ने आगे बढऩे व सीएम के ओएसडी अमरेंद्र सिंह के कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग किया एंव उन पर वाटर कैनन मशीन से पानी की तेज बौछारें छोड़ दी।
जिस कारण कई शिक्षकों को हल्की चोटें भी आई। इससे पहले राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैक्टर 12 में आक्रोश रैली की गई थी। जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए हुंकार भरी। प्रदेश भर से अध्यापक सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड में अंतर जिला तबादला नीति, मुख्य प्रमोशन करना, बच्चो के लिए सुविधाएं देना, गैर शैक्षिनिक कार्य पर रोक तथा तमाम अन्य मांगो को लेकर आवाज बुलंद की। वही रैली समाप्त होने के बाद यह सभी शिक्षक प्रदर्शन करते हुए मॉडल टाउन सीएम कैम्प ऑफिस की तरफ बढ़े, वहां पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी।
जहां पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद किया हुआ था। टीचर्स कोई ठोस आश्वासन मांग रहे थे। जब काफी देर तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो सभी टीचर्स बेरिकेट्स को हटाकर सी एम कैम्प ऑफिस की तरफ बढऩे लगे तभी पुलिस ने शिक्षकों पर बल प्रयोग किया तथा पानी की बौछारें छोड़कर उन्हें खदेड़ दिया। बाद में शिक्षक तितर-बित्तर हो गए। इससे पहले भी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया गया था। सीएम सिटी प्रदर्शनों का शहर बन गया है। अभी कुछ दिन पहले ही एक महिला अध्यापक ने सेक्टर-12 में अपने बेटे समेत सिर का मुंडन करवाया था।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।
– हरीश चावला