आतंकी हमले की आशंका प्रदेश पुलिस अलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आतंकी हमले की आशंका प्रदेश पुलिस अलर्ट

NULL

गुरुग्राम: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आईबी ने दिल्ली व दिल्ली से सटे गुड़गांव, फरीदाबाद, बहादुरगढ़, सोनीपत, झज्जर के अलावा पूरे हरियाणा व गुजरात में आतंकी हमले की आशंका जताई है। इस संबंध में आईबी ने रिपार्ट गृहमंत्रालय को सौंप दी है। गैंगरेप मामले से जूझ रही साईबर सिटी पुलिस के लिए यह दोहरी मार पड़ गई। एक तरफ तो पुलिस गैंगरेप मामले में उलझी हुई है तो दूसरी तरफ आतंकी हमले की आशंका ने पुलिस के सांस फुला दिए हैं। हमले की आशंका के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक बीएस संधु ने हरियाणा पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है, और सख्त आदेश जारी कर दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था देंखगें और दौरा करेंगे।

इसके अलावा पुलिस महानिदेशक और एडीजीपी कानून अकिल मोहम्मद भी सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में औचक निरीक्षण करेंगे। पुलिस महानिदेशक ने पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट कर दिया है, और सख्त आदेश जारी किए हैं कहीं भी कोई चूक न हो। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आतंकी हमले की आशंका ने गुरुग्राम पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस अभी गैंगरेप मामलों से ही नहीं सुलझ पाई थी कि उसके लिए दूसरी मुसीबत आ गई। पुलिस महानिदेशक के हाईअलर्ट के बाद पुलिस आयुक्त संदीप खेरवार ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद करते हुए सख्त आदेश जारी कर दिए हैं।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।