राज्यमंत्री राजेश ने सरकार की उपलब्धियों पर दिया जोर, भ्रष्ट पटवारियों पर होगी कार्यवाही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यमंत्री राजेश ने सरकार की उपलब्धियों पर दिया जोर, भ्रष्ट पटवारियों पर होगी कार्यवाही

भ्रष्ट पटवारियों की सूची की होगी जांच, राज्यमंत्री ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी

भ्रष्ट पटवारियों पर कार्यवाही

राज्यमंत्री राजेश ने सरकार की उपलब्धियों पर दिया जोर, तीसरी बार प्रदेश की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाई है। ऐसा पहली बार हुआ है जबसे हरियाणा बना है। मुख्यमंत्री ने शपथ लेने से पहले 24 हजार नौकरियां लगाई। जो हमारे मैनीफेस्टो में हमने वायदे किए उन्हें पूरा करने के लिए लगातार बैठके कर रहे है। भ्रष्ट पटवारियों की सूची कैसे बाहर आई इसकी जांच होगी?लेकिन भ्रष्ट पटवारियों पर कार्यवाही जरूर होगी। जो भ्रष्ट पटवारी है उनको तो दिक्कत होगी ही होगी, लेकिन इनके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी। यदि किसी भी अधिकारी की जनता के साथ डीलिंग सही नहीं है उसपर भी कार्यवाही होगी।

hr fbd 03 minister nagar dry 7211272 15122024170733 1512f 1734262653 76

बीपीएल कार्ड धारक

राशन डीपीओ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का टेंडर हो चुका है जल्द ही 2 से 3 महीने के अंदर सीसीटीवी कैमरे लग जायेगे। हरेक अधिकारी 4 राशन डीपीओ की जिम्मेवारी ले और अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसपर कार्यवाही की जाए। इस तरह के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। मंत्री ने कहा,वार्षिक आय की लिमिट 1 लाख 80 हजार की है, जिस वजह से बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या बढ़ी है। विपक्ष बीपीएल कार्ड धारकों को कम करवाना चाहते है तो लिखकर दे हम कम के देगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।