प्रदेश सरकार ने नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ भेदभाव किया : दुष्यंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रदेश सरकार ने नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ भेदभाव किया : दुष्यंत

चांदहट गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार

पलवल : चांदहट गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ भेदभाव किया है। पूरे प्रदेश में अकेले वित्त मंत्री के गांव से 65 लोगों ने ग्रुप डी का टैस्ट दिया और 65 की 65 लोगों को नौकरियां मिली जबकी प्रदेश के दूसरे गांवों में इतनी नौकरियां नहीं लगी। भाजपा सरकार ने बीटेक करे युवाओं को चपरासी बनाने का काम किया है और ढिंडोरा ईमानदारी का पीटते हैं और पूरे प्रदेश में क्राइम बढ़ रहा है रोजाना मडऱ हो रहे हैं कोई भी वर्ग इस सरकार में सुरक्षित नहीं हैं इसके लिये पूरी तरह से सीएम मनोहर लाल जिम्मेदार है। 
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला का पलवल के चांदहट गांव में फूल मालाओं के साथ पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला भारी भीड़ को देखकर काफी गदगद दिखाई दिये और जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस सरकार में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। दिन रोज हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिसके लिये सीधे-सीधे गृह मंत्री स्वंम सीएम मनोहरलाल जिम्मेदार हैं और नौकरियों के नाम पर ईमानदारी का ढिंडोरा पीटकर यह सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। 
जबकी नौकरियों में खूब भेदभाव किया गया है। किसी समय में प्रदेश की मारूति की कंपनी में 95 प्रतिशत हरियाणा के लोगों की नौकरी हुआ करती थी और आज केवल छोटी नौकरियों में १७ प्रतिशत हरियाणा के लोग नौकरी कर रहे हैं। यही हाल गुरुग्राम के अंदर की कंपनियों का है जहां 17 लाख प्राइवेट नौकरियां हैं जिनमें 14 लाख लोग दूसरे प्रदेशों से आकर नौकरियां कर रहे हैं। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही हैं। हमारी सरकार आने पर प्रदेश की सभी प्राइवेट नौकरियों और सरकारी नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणा के लोगों को नौकरियां देने का काम किया जायेगा। प्रदेश की एचपीएससी का चेयरमैन भी बंगाल से किसी रिटायर्ड अधिकारी को लाकर लगाने का काम भी खट्टर सरकार ने किया है जहां पर सबसे बड़ी नौकरियां देने का काम किया जाता है। 
प्रदेश की सभी यूनीवर्सिटीज में अधिकतर वीसी और रजिस्ट्रार भी बाहर के लोगों को लगाने का काम भी इस प्रदेश सरकार में किया गया है। वहीं दुष्यंत चौटाला ने अपने कार्यकर्ताओं और महिलाओं से आव्हान करते हुए कहा वो अपने अधिकारों के लिये आने वाले 75 दिनों में इतनी मेहनत कर दो कि ये 75 प्लस सीट कहने वाले भाजपा वाले फिर से ५७ की जगह 4 सीटों पर आ जायें। क्योंकि जब राजीव गांधी पीएम बने थे तो 432 लोकसभा सीट जीती थी और हरियाणा में कहते थे की 90 की 90 सीट कांग्रेस जीतने का काम करेगी। लेकिन महिलाओं और बूढ़े- बुजुर्गों ने अपने अधिकारों की बदौलत चौधरी देवीलाल का साथ दिया था और प्रदेश की 85 विधानसभा सीटें चौधरी देवीलाल ने जीतने का का किया था और कांग्रेस को केवल 5 सीटें ही मिली थी। 
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पार्टी उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, विधायक राजदीप फौगाट, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, तुहीराम भारद्वाज, महिला जिलाध्यक्ष लता भारद्वाज, शशि बाला तेवतिया, गयालाल चादंहट, युवा जिलाध्यक्ष ब्रिजेश अंटोहा, जीतू दीघौट, प्रवीण डूडी व नागेश तेवतिया सहित सैकडों जजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।