हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश, सभी तालाबों की सफाई करवाई जाए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश, सभी तालाबों की सफाई करवाई जाए

हरियाणा के कई क्षेत्रों में पौंड बनाकर करें शुरू करें मछली पालन का व्यवसाय

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ में द हरियाणा पौंड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेंट अथॉरिटी” के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान CM नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी तालाबों की सफाई करवाई जाए ताकि उनका पानी पशुओं के पीने या सिंचाई आदि के कार्यों में प्रयोग किया जा सके। पंचायतों के सहयोग से ग्रामीणों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि वे तालाबों में कूडा -कर्कट और घरों से निकला गंदा पानी न जाने दें। इस बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, मछली पालन विभाग, लोक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रोय राजमार्गे प्राधिकरण समेत कई विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

Ghe4NitXQAASlDg

CM नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में जल-ऑडिट से व्यापक जल -प्रबंधन करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नदियों के आपस में जोड़ने के लिए “नदी जोड़ो परियोजना” के पहले चरण का शुभांरभ किया था। इसी तर्ज पर CM नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की राज्य से होकर गुजरने वाली नदियों को भी आपस में जोड़ने के लिए रोड-मैप तैयार करें। इससे बरसात के दिनों में बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचने और निम्न भू- जल स्तर को ऊपर लाने में मदद मिलेगी।  

मछली पालन का व्यवसाय करें शुरू

CM नायब सिंह सैनी ने चरखी दादरी, झुज्जर, महेंद्रगढ, सोनीपत, रोहतक समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में होने वाले जल भराव को ठीक करने हेतु सोलर पंप से जल निकासी का प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि आस-पास के क्षेत्र में पौंड बनाकर मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करें ताकि जल भराव वाले क्षेत्र से जल निकासी आसानी से हो सके। इस अवसर पर बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता , वित्त आयुक्त श्री अनुराग रस्तोगी विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त डॉ अमित कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार सहित पौंड अथॉरिटी” के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।