सोनीपत कॉलेज के स्टाफ रूम में घुसकर छात्र ने प्रोफेसर को गोलियों से भूना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनीपत कॉलेज के स्टाफ रूम में घुसकर छात्र ने प्रोफेसर को गोलियों से भूना

NULL

हरियाणा के सोनीपत में कॉलेज के एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। घटना मंगलवार की है जहां छात्र ने स्टाफ रूम में कॉलेज के प्रोफेसर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। शहीद दलबीर सिंह कॉलेज के कैम्पस में हुई इस सनसनीखेज वारदात के पीछे का मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

खरखौदा के थाना इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रोफेसर राजेश मलिक एक कमरे के अंदर बैठे हुए थे कि अचानक एक छात्र आया और तड़ातड़ चार गोलियां उनके सीने में दागकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के पिपली गांव में शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में उस समय हड़कम्प मच गया, जब कॉलेज परिसर में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी।

प्रोफेसर क्लर्क रूम में थे उसी समय सेकेन्ड ईयर का छात्र जगमाल पिस्तौल लेकर रूम में आया। जगमाल ने राजेश मलिक पर गोलियां दाग दी। इससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। इस घटना से कॉलेज में हड़कम्प मच गया। आरोपी ने प्रोफेसर को तीन गोलियां मारी हैं।

पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हत्या से जुड़े सबूत इकठा करने शुरू कर दिए। गोली मारने वाले छात्र को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है। उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरी घटना से कॉलेज स्टाफ और छात्र सदमे में आ गए हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।