कुरुक्षेत्र : हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री संदीप सिंह एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। संदीप सिंह ने शाहबाद में एक हॉकी नर्सरी और हैंडबाल सेंटर से 2 प्रशिक्षकों के गैरहाजिर होने पर सस्पेंड करने के आदेश दिए है। इन प्रशिक्षकों को आगामी 7 दिन के अंदर अपनी गैर हाजिरी का जवाब देना होगा। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खेलमंत्री संदीप सिंह को गोपनीय फ्लाईंग स्कावयड टीम से मिली सूचना के अनुसार शुक्रवार शाहबाद में रामप्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही हॉकी नर्सरी और सतलुज सीनियर सैंकेडरी स्कूल में चल रहे हैंडबाल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान दोनों प्रशिक्षक बिना किसी छुट्टी के गैर हाजिर पाए गए। इस लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए खेलमंत्री ने दोनों प्रशिक्षकों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए और डीएसओ को आदेश दिए कि दोनों प्रशिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
खेलमंत्री ने कहा कि अगर प्रशिक्षकों ने आगामी 7 दिनों में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पिहोवा ऐसा हल्का है जहां देश की जानी-मानी निजी कम्पनियों ने आकर रोजगार मेला लगाया और इस मेले में 70 युवाओं को नौकरियां मुहैया करवाई। इतना ही नहीं इस हल्के में नियमित रुप से निजी कम्पनियों को आमंत्रित किया जाएगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे, लेकिन इसके लिए युवाओं को खूब पढऩा होगा।
इसके साथ ही खेल मंत्री ने झांसा सामुदायिक केन्द्र का औचक निरीक्षण कर गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए है। खेलमंत्री संदीप सिंह शुक्रवार को झांसा, खेड़ी शहीदा, टबरा, माजरी, ठसका मीरा जी सहित अन्य गांवों का धन्यवादी दौरा करने के दौरान सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले खेलमंत्री संदीप सिंह ने गांव झांसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने सामुदायिक केन्द्र के एक-एक कक्ष का मुआयना करने के दौरान अलग-अलग कर्मचारियों के लिए लगाए गए हाजिरी रजिस्टर को चैक किया और इस हाजिरी रजिस्टर के रिकार्ड भी तलब किए।
इतना ही नहीं अलग-अलग हाजिरी रजिस्टर चैक करने के बाद सभी गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए है। इस जांच के दौरान जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के भी आदेश दिए है। इस हल्के में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करना होगा, जो भी डयूटी से गैर हाजिर रहेगा और लापरवाही बरतेगा, उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। खेलमंत्री का सभी गांवों में जोरदार स्वागत किया गया।
लोगों के इस उत्साह को दौगुना करते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने गांव झांसा में गुरुद्वारा के लिए लंगर हाल का निर्माण, खेल स्टेडियम बनाने, अनाज मंडी का कार्य पूरा करवाने, लड़कियों का कालेज व आईटीआई बनवाने, सीएससी स्टाफ व मशीनरी पूरा करने, सीवरेज का प्रबंध करने, गोगपुर रोड़ पर सामुदायिक हाल का निर्माण करने जैसी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह सभी कार्य वरियता के हिसाब से एक-एक करके पूरे किए जाएंगे।