एक्शन में खेलमंत्री, दो कोचों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्शन में खेलमंत्री, दो कोचों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अब सभी खेल प्रागंणों में

कुरुक्षेत्र : खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अब सभी खेल प्रागंणों में खिलाड़ियाें को दिए जा रहे प्रशिक्षण को लेकर चैकिंग की जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षण के कार्य को चैक करने के लिए एक गोपनीय स्पेशल फ्लाईंग टीम का गठन किया जाएगा। यह फ्लाईंग टीम प्रशिक्षण के शैडयूल के अनुसार औचक निरीक्षण करेगी, इस निरीक्षण के दौरान कोई भी प्रशिक्षक गैर हाजिर पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
अहम पहलु यह है कि प्रदेश के दो प्रशिक्षकों को चैकिंग के दौरान डयूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों के क्षेत्र में देश में पहले पायदान पर है और इस उपलब्धि को हमेशा बरकरार रखना है। इसलिए प्रदेश में ग्रासरुट के खिलाड़ियाें को और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियाें की प्रतिभा में ओर निखार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता के साथ काम कर रही है। 
इसलिए प्रदेश में खिलाड़ियों को निर्धारित शैडयूल के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी प्रशिक्षक समय पर खेल मैदान और नर्सरियों मेें पहुंचकर खिलाड़ियाें को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। इतना ही नहीं इस प्रशिक्षण कार्य को जांचने के लिए एक गोपनीय स्पेशल फ्लाईंग टीम का गठन किया जा रहा है, इस टीम के सदस्य सीधा रिपोर्ट करेंगे। 
अगर किसी प्रशिक्षक को बिना छुट्टी के गैर हाजिर पाया गया या फिर प्रशिक्षण देने में कोई कोताही बरती तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब प्रशिक्षकों को पुरानी कार्यप्रणाली को छोडकर केवल और केवल प्रशिक्षण पर फोकस रखना होगा, जो प्रशिक्षक सुबह चाय पीकर बिना प्रशिक्षण दिया घर लौट जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने भी देरी नहीं लगाई जाएगी। 
इस प्रदेश में खिलाड़ियों को अहसास होना चाहिए की उन्हें खेल प्रागंण और नर्सरियों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिल रहा है। इतना ही नहीं प्रदेश में काम से जी चुराने वाले प्रशिक्षक राडार पर रहेंगे और सराहनीय कार्य करने वाले प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया जाएगा, क्योंकि प्रशिक्षक और गुरुजन हमेशा पूजनीय होते है और इस मान-सम्मान को बरकरार रखना होगा। 
उन्होंने कहा कि हाकी के लिए ही नहीं हर खेल को उभारने का काम किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। खेलमंत्री ने पत्रकारों के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पिछले एक साल से हाकी का कोई मैच नहीं खेले है, लेकिन वर्ष 2020 में हाकी का मैच खेलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।