खेतों में आगजनी के नुकसान की होगी स्पेशल गिरदावरी : सीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खेतों में आगजनी के नुकसान की होगी स्पेशल गिरदावरी : सीएम

NULL

झज्जर : फसल कटाई के दौरान खेतों में आगजनी की बढ़ती घटनाओं पर भी हरियाणा सरकार ने सकारात्मक रुख इख्तियार किया है। सीएम मनोहर लाल ने खेतों में विभिन्न कारणों से किसानों को होने वाली नुकसान की भरपाई के लिए भी राज्य में विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए है। वहीं सीएम मनोहरलाल ने आगामी सीजन से प्रदेश में सरसों व बाजरे की खरीद के लिए भी योजना तैयार करने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि सरकार की सरसों के तेल का निर्यात व हैफेड के माध्यम से खुले बाजार में बिक्री करने, बाजरा से बिस्कुट, पंजीरी आदि खाद्य उत्पाद आदि तैयार करने की योजना है। रविवार को झज्जर की अनाज मण्डी में गेंहू खरीद का निरीक्षण करने के उपरांत आढ़ती व किसानों को संबोधित करते यह जानकारी दी।

सीएम ने मण्डी में गेंहू खरीद का निरीक्षण करने के साथ-साथ लदान के लिए रखी गई गेंहू की बोरियों के वजन की जांच भी कराई। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन के दौरान गेंहू की खरीद करीब 74 लाख मीट्रिक टन हुई थी जबकि वर्तमान सीजन में अभी तक 65 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है जबकि खरीद का कार्य आगामी आठ से दस दिनों तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों ने कभी भी सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की लेकिन वर्तमान सरकार ने पिछले दो सीजन में एमएसपी पर सरसों की खरीद की।

इस दौरान सीएम ने मण्डी में आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ किसानों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मण्डी में खरीदे जा चुके गेंहू का तुरंत लदान कराने के भी निर्देश दिए। सीएम मनोहर लाल व खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कंबोज का झज्जर अनाज मण्डी में पहुंचने पर पूर्व विधायक उदय सिंह दलाल व आढ़ती एसोसिएशन की ओर प्रधान नरेंद्र धनखड़ ने पगड़ी बांध कर स्वागत किया तथा खरीद की बेहतरीन व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक नरेश कौशिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, उपाध्यक्ष योगेश सिलानी, मार्केट कमेटी बेरी के चेयरमैन मनीष शर्मा, अनिल मातनहेल, चरण सिंह दलाल, चांद पहलवान बोडिय़ा, डीसी सोनल गोयल, एसपी पंकज नैन, एएसपी शशांक कुमार सावन, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(विनीत नरुला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।