देश की संस्कृति को बढ़ाने के लिए त्यौहारों का विशेष महत्व : सीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश की संस्कृति को बढ़ाने के लिए त्यौहारों का विशेष महत्व : सीएम

NULL

करनाल : सीएम मनोहर लाल ने कहा कि देश की संस्कृति को बढ़ाने के लिए त्यौहारों का विशेष महत्व है। भारत ही ऐसा एक देश है जहां आए दिन कोई ना कोई त्यौहार मनाया जाता है, उसी कडी में आज हम सब होली का पर्व धूमधाम से मना रहे है। होली एक ऐसा पर्व है जो छोटे-छोटे मतभेद भुलाकर आपसी प्रेम प्यार व भाई चारे की मजबूती का संदेश देता है और इस दिन हम पिछली बातों को भुलकर गुुलाल, रंग, पुष्प वर्षा करके आपस में गले मिलते है तथा जीवन की नई शुरूआत करते है। सीएम शुक्रवार को करनाल के विकास रिर्सोट में सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं ने यही पर आयोजित कार्यक्रम में होली पर्व पर सीएम का अभिनन्दन किया तथा सीएम को गुलाल व पुष्प वर्षा कर होली का पर्व मनाया।

सीएम ने भी मुख्य मंच से सभी को होली पर्व की बधाई दी तथा सभी के उपर पुष्प वर्षा कर होली खेली तथा इस पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीएम भी नाचे और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि होली का पर्व हमें संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करता है हमारे जीवन में इससे पहले जो हुआ उसकों भुलाकर नये दिन की शुरूआत करनी चाहिए। होली पर्व के पीछे कई प्रकार की घटनाएं भी जुडी है, चाहे इसमें प्रह्लाद भगत के जीवन, बरसाना की लठमार होली तथा हरियाणा की कोडा मार होली हो। उन्होंने कहा कि होली का दहन से मकसद बुराईयों को जलाने का संदेश है तथा इसी पर्व को लेकर आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए पंजाब में गुरू गोबिंद जी ने होला-माहौल्ला कार्यक्रम की शुरूआत की, जो आज भी पर्व के रूप में बडी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर्व के मौके पर सभी अपने प्रियजनों से मिलते है, रंगों से होली खेलते है, जो एक-दूसरे के साथ आपस में खुशी बांटते है।

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक सुभाष यादव, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, उपायुक्त डा. आदित्य दहिया, एसपी जेएस रंधावा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द, महामंत्री योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, शुगर फैड के चेयरमैन चन्द्र प्रकाश कथूरिया, केडीबी के मानद सचिव अशोक सुखीजा, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री आईडी स्वामी, पूर्व मंत्री शशीपाल मेहता, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, केश कला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकु र, सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, पार्षद वीर विक्रम, अशोक जैन, शमशेर नैन, सतीश राणा,जनक पोपली, प्रवीन लाठर, पंकज भारती, कविन्द्र राणा, अशोक मदान, दीपक गुप्ता, भगवानदास अग्गी, दीपक धवन, मानवपुरी, मुकेश अरोडा, नवदीप चावरिया, जयपाल वाल्मीकि, प्रीत पाल पन्नू, नरेश बराना, विकास तंवर, गुरविन्द्र सिंह, सुखदेव कुमार, नीटू कक्कड, अमरनाथ ठक्कर, कुलदीप शर्मा, सुनील गोयल, बलविन्द्र सहित उपस्थित रहें।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– आशुतोष गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।