गुरुग्राम: साइबर सिटी की मेयर मधु आजाद ने आज साउथ कोरिया के मेयर से हाथ मिलाते हुए कहा कि गुरुग्राम में जो आप देखने आए हो यहां के काम विश्व में चर्चित रहते हैं। नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर मधु आजाद ने कोरिया के मेयर को भी यह दिख्रा दिया कि इंडिया की मेयर भी अपनी अलग पहचान रखती है। आज बुधवार को साऊथ कोरिया के नमयांगजू शहर के मेयर ली-सुक-वु की अध्यक्षता में आज 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम गुरूग्राम कार्यालय में पहुंचकर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं नागरिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह प्रतिनिधिमंडल 19वीं कार्बनिक विश्व कांग्रेस में भाग लेने के लिए भारत का दौरा कर रहा है। यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल भारत के स्मार्ट सिटी डवलपमैंट प्रोग्राम के बारे में सीख रहा है। नगर निगम द्वारा किए गए कुछ बेहतरीन कार्यों को जानने और समझने के लिए नगर निगम कार्यालय का आज दौरा किया है।
प्रतिनिधिमंडल के नगर निगम कार्यालय में पहुंचने पर गुरूग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर श्रीमती सुनीता यादव ने स्वागत किया। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डा. नरहरि बांगड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एक प्रैंजेटेशन के माध्यम से नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा नागरिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर गुरूग्राम के मंडलायुक्त डा. डी. सुरेश, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त अनु श्योकंद एवं मुकेश कुमार, चीफ इंजीनियर एमआर शर्मा, चीफ अकाऊंट ऑफिसर ओपी शर्मा, कार्यकारी अभियंता विकास मलिक एवं सौरभ नैन, डीए सुनील जैन, सहायक अभियंता सुनील लाठर सहित निगम पार्षद एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
– सतबीर, अरोड़ा