चंद पैसे में बिका एनआईटी का विधायक : चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चंद पैसे में बिका एनआईटी का विधायक : चौटाला

NULL

फरीदाबाद: प्रतिपक्ष के नेता श्री अभय सिंह चौटाला ने पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे जन जागरण अभियान के तहत आज एनआईटी विधानसभा के धौज, जवाहर कालोनी व सैक्टर 55 में आयोजित सभाओ को सम्बोधित करते कहा कि आगामी 7 मार्च को दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में आयोजित इण्डियन नेशनल लोकदल की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इनेलो को मजबूत बनाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, जिला प्रभारी राम कु मार सैनी, इनेलो के वरिष्ठ नेता अजय भड़ाना ,प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज, इनेलो के वरिष्ठ नेता लखन बैनीवाल, इनेलो के वरिष्ठ नेता राजू सोलंकी, ठाकुर राजाराम, जगजीत कौर, तेजपाल डागर, भजनलाल नैन, पवन रावत, सहित अन्य जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह जनसभा अपने आप में एक मिसाल कायम करेगी क्योकि इस जनसभा में अपार जनसमूह एकत्रित होकर इनेलो की ताकत को विरोधियो को बतायेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता चलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है और उसी का प्रतिफल है कि आज गुण्डाराज, अपराधिक गतिविधियां बढ रही है और प्रदेश का व्यक्ति खौफ की जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ इस सरकार में सबसे अधिक बढ़ा है रोजाना लूट, हत्या, बलात्कार जैसे अपराधो को अपराधी अंजाम दे रहे है और खुलेआम घुम रहे है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।