करनाल : करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने कहा कि सामाजिक सेवा ही सही राजनीति है। उन्होने कहा कि राजनीति में आने के बाद प्रत्येक नेता का फर्ज बनता है कि वह दबे और कुचले लोगों की मदद करें। ताकि ऐसे लोगों को भी समाज की मुख्य धारा में लाया जा सकें। वह नीलोखेडी की निर्मल डेरी फार्म के आयोजित अभिनंदन समारोह में किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता रवि कबीरपंथी, कार्यक्रम के आयोजक निर्म सिंह बराना, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा, मंडल अध्यक्ष दीपक बंसल व अन्य भाजपा नेता खासतौर पर मौजूद थे।
उन्होने कहा कि जनता नेताओं से काफी आशा रखती है कि उन्हे समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा। उन्होने कहा कि आज देश में समस्याओं के ढेर लगे है। उनमें कुछ ना कुछ हल कर दिए जाएं तो जनता को काफी राहत मिलती है। जनता ऐसी ही उम्मीद सत्ताधारी नेताओं से रखती है। उन्होने कहा कि जब वह चुनाव लड रहे थे तो उनके खिलाफ बोला गया कि वह कभी शक्ल नही दिखाएंगें। लेकिन यह अवधारणा गलत है क्योंकि वह तो जनता के सेवक है। जब भी जनता उन्हे अपने बीच बुलाने का न्योता भेजती है तो वह हर हाल में चले आते है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
– हरीश