सिरसा: हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में तलाशी अभियान जारी है। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दी गयी है। वहीं तलाशी अभियान में 5000 जवानों को तैनात कर दिया गया है। मौके पर सेना की चार टुकड़ियां एवं पारामिलिटरी फोर्स की 41 कंपनियां मौजूद हैं। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अंदर जेसीबी मशीन अंदर रूस्त्र फैशन मार्ट पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा है कि एक तलाशी टींम राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की रेडिमेड गारमेंट्स फैक्ट्री की भी तलाशी ले रही है। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के गेट नंबर-7 से टीम ने तलाशी अभियान की शुरूआत की। सबसे पहले टीम बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम में दाखिल हुई। वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज किया गया है।
Haryana: Found in markets near Dera Sacha Sauda’s Headquarter in Sirsa-”Gurmeet Ram Rahim’s plastic currency” pic.twitter.com/ZwhlJtSl70
— ANI (@ANI) September 8, 2017
सर्च ऑपरेशन कर रही टीम भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है। वहीं दूसरी टीम राम रहीम के मेडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटीग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी लिया जा रहा है। वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज किए हैं। दो रूम सील कर दिए गए हैं। डेरे के अंदर जांच में हिरन और अन्य जानवर मिले हैं। फिलहाल डेरे में तलाशी अभियान जारी है।
इस अभियान में सरकारी महकमों के लोग और सुरक्षाबलों के जवान शामिल हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर यह तलाशी अभियान हो रहा है। तलाशी अभियान की देखरेख के लिए कोर्ट ने रिटायर्ड सेशन जज एकेएस पवार को कमिश्नर नियुक्त किया है। पूरे तलाशी अभियान की वीडियोग्राफ़ी की जाएगी। इसके लिए 50 वीडियोग्राफर अंदर गए हैं। बैंक के करीब 100 कर्मचारी भी अंदर गए हैं। ताला तोड़ने के लिए लोहार भी साथ है। डेरे का कैम्पस करीब 700 एकड़ का है इसलिए इस तलाशी अभियान में काफ़ी समय लग सकता है।
Haryana: Bomb Squad is also accompanying officials and security personnel inside #DeraSachaSauda HQ in Sirsa for search operation. pic.twitter.com/4MKGbR71QD
— ANI (@ANI) September 8, 2017
माना जा रहा है कि डेरा सुरक्षाकर्मियों के पास 30 से ज़्यादा लाइसेंसी हथियार हैं। पूरे तलाशी अभियान की सीलबंद रिपोर्ट हाइकोर्ट को सौंपी जाएगी।
सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय को ‘तलाशी और खतरे से मुक्त कराये’ जाने के अभियान के दौरान अफवाहों को फैलने से रोकने और कानून व्यवस्था को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए सिरसा जिले में तत्काल प्रभाव से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सिरसा जिले में फोन क ॉल की सुविधा को छोड़ कर सभी 2जी, 3जी, 4जी, सीडीएमए और जीपीआरएस ,सभी एसएमएस सेवाएं और मोबाइल नेटवर्क पर मुहैया कराई जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 10 सितंबर के रात के करीब 12 बजे तक बंद कर दिया गया है। इसमें बताया गया है, ”यह आदेश सिरसा जिले में शांति और कानून व्यवस्था को पहुंचने वाले किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए जारी किया गया है।”
यह आदेश टेलीकॉम सेवाओं के अस्थायी निलंबन (जन आपातकाल या जन सुरक्षा) कानून 2017 के तहत जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है, ”यह सिरसा के उपायुक्त का कहना है कि डेरा को इस ‘तलाशी और खतरे से मुक्त कराये’ जाने के अभियान के बाद लोगों में डर को फैलने से रोकने और सिरसा जिले में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जारी किया गया है परिस्थिति परविचार करने और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए अस्थायी रूप से टेलीकॉम सेवा को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। ” सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय परिसर में आज सुबह एक अभियान चलाया गया।
Court commissioner AKS Pawar has reached Dera premises & search ops has begun.Situation is normal.: Dy Director (Info& PR Dept) Satish Mehra pic.twitter.com/hffg6t0R8O
— ANI (@ANI) September 8, 2017
कैसा है गुरमीत राम रहीम का साम्राज्य
रेप केस में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम का साम्राज्य कैसा है किस तरह उसने सिरसा के नज़दीक शहर के अंदर एक शहर बसा रखा है, जहां सिनेमाहॉल, मॉल, स्कूल और यहां तक कि रिसॉर्ट भी हैं। दो साध्वियों के रेप के केस में 20 साल की सज़ा होने के बाद भी सिरसा के आसपास के गांवों में कई सारे लोग अभी भी मानते हैं कि गुरमीत राम रहीम ग़लत नहीं हैं। उन्हें फंसाया गया है। गुरमीत सिंह के कई भक्तों के आंखों में अंधविश्वास का पर्दा डला हुआ है वो कोर्ट के फ़ैसले से भी नहीं जागे हैं।
#Haryana: JCB machine entering #DeraSachaSauda HQ in Sirsa; authorities have also called 10 blacksmiths inside the HQ as search ops continue pic.twitter.com/Vb7HrAWRwl
— ANI (@ANI) September 8, 2017
डेरा सच्चा सौदा का प्रभारी गिरफ्तार
पंजाब के बठिंडा के सलबतपुरा में डेरा सच्चा सौदा के प्रभारी ज़ोरा सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ देशद्रोह और दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद बठिंडा में हिंसा भड़काने वालों में ज़ोरा सिंह का भी नाम है।