सिरसा नगर परिषद ने रद्द किए 84 पार्कों के टेंडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिरसा नगर परिषद ने रद्द किए 84 पार्कों के टेंडर

नगर परिषद का बड़ा फैसला, सिरसा के पार्कों का भविष्य अनिश्चित

सिरसा नगर परिषद ने शहर के 84 पार्कों के टेंडर रद्द किए हैं और अब खुद उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेगी। पार्कों की बदहाल स्थिति और शिकायतों के चलते यह कदम उठाया गया। देवीलाल पार्क की हालत सबसे खराब है, जहां गंदगी और टूटी कुर्सियां हैं। परिषद ने टेंडरों की जांच का भी निर्णय लिया है।

सिरसा नगर परिषद ने शहर के 84 पार्कों की देखभाल से संबंधित सभी टेंडर रद्द कर दिए हैं। यह फैसला लगातार मिल रही शिकायतों और पार्कों की बदहाल स्थिति को देखते हुए लिया गया है। परिषद का कहना है कि अब इन सभी पार्कों की सफाई और देखभाल की जिम्मेदारी खुद उठाई जाएगी। पिछले काफी समय से इन पार्कों में सफाई नहीं हो रही थी, फव्वारे बंद पड़े थे, और डस्टबिन जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नदारद थीं। इसकी वजह से पार्कों में आने वाले लोगों की संख्या लगातार घट रही थी और अब हालात ऐसे हैं कि लोग पार्कों की तरफ देखना भी नहीं चाहते। देवीलाल पार्क, जो शहर का एक प्रमुख स्थल है, उसकी हालत सबसे खराब बताई जा रही है—वहां टूटी कुर्सियां, गंदगी के ढेर और खराब मशीनों का बोलबाला है। अब नगर परिषद ने इन टेंडरों की भी जांच करवाने का निर्णय लिया है ताकि पता लगाया जा सके कि पार्कों के विकास के नाम पर कितना बजट खर्च हुआ और वह खर्च कहां-कहां किया गया।

लोगों की बढ़ती शिकायतों पर लिया गया फैसला

लोगों की बढ़ती शिकायतों पर लिया गया फैसला

नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने बताया कि जनता की लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा, “पार्कों में सफाई नहीं हो रही थी, फव्वारे बंद थे, और बैठने की व्यवस्था भी खराब थी। 84 में से एक भी पार्क ऐसा नहीं है जिसकी स्थिति संतोषजनक कही जा सके।” नगर परिषद को पार्कों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों से शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन कार्रवाई के अभाव में समस्या बनी रही। अब जब टेंडर रद्द कर दिए गए हैं, तो परिषद खुद सभी पार्कों की देखभाल करेगी।

विकास कार्यों की जांच कराएगी नगर परिषद

चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने यह भी स्पष्ट किया कि अब यह जांच करवाई जाएगी कि विकास कार्यों पर कितना पैसा खर्च किया गया और किन मदों में खर्च हुआ। खासकर फव्वारों और अन्य उपकरणों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी। नगर परिषद यह भी देखेगी कि क्या ठेकेदारों ने वाकई दिए गए बजट का सही उपयोग किया या नहीं। यह कदम पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Haryana: Sirsa मंडी में सरसों की खरीद शुरू, किसानों के लिए शेड और पानी की व्यवस्था

देवीलाल पार्क बना उपेक्षा का प्रतीक

बरनाला रोड पर स्थित देवीलाल पार्क सिरसा शहर के प्रमुख पार्कों में एक है, लेकिन वर्तमान में इसकी हालत बेहद खराब है। सोशल मीडिया पर यहां की गंदगी और टूटी मशीनों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। पार्क में जहां-तहां कूड़े के ढेर लगे हैं, वॉकिंग ट्रैक भी जर्जर हो चुका है। जिम उपकरण न चलने के कारण नियमित आने वाले लोग भी अब पार्क से दूरी बनाने लगे हैं। स्थानीय निवासियों ने चेयरमैन से मिलकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद यह मुद्दा और गंभीर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।