सर छोटूराम थे किसानों के मसीहा : धनखड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर छोटूराम थे किसानों के मसीहा : धनखड़

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसान मसीहा दीन बन्धु सर छोटू राम ऐसे व्यक्तित्व थे, जिनका जीवन भी श्रेष्ठ था और उनके कार्य भी अनुकरणीय थे। हरियाणा के किसानों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की 5 करोड़ की जनसंख्या के बाजार पर अपनी पकड़ बनानी होगी और उसे अपने उत्पाद स्वयं बेचना सीखना होगा। हरियाणा सरकार पैरी-अर्बन कृषि अवधारणा की ओर बढ़ रही है। हर जिले में उत्कृष्टता केन्द्र व 340 गांवों को जैविक खेती गांव बनाया जा रहा है। श्री धनखड़ सैक्टर-27 स्थित जाट भवन में बसन्त पंचमी व दीन बन्धु सर छोटू राम की 137वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

जाट सभा द्वारा भाखड़ा नंगल डैम तथा भाखड़ा नहर का नाम दीन बन्धु सर छोटू राम के नाम पर रखने की मांग पर श्री धनखड़ ने कहा कि इस पर उन्हें कोई आपति नहीं है और सरकार की ओर जितना सहयोग होगा उतना वे अवश्य करेंगे। श्री धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलावा दिल्ली से अमृतसर तक दुनिया का एक बेहतरीन फूड कोर्ट उपलब्ध है। किसान अपने उत्पाद यहां बेचकर अपनी आमदनी बढ़ा सकता है। हरियाणा का किसान मेहनती है, जो देश के लिए 13 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक अनाज देता है। जब किसान विक्टोरिया क्रॉस, परमवीर चक्र, शौर्य चक्र तथा ओलम्पिक खेलों में पदक जीत सकता है तो वह बाजार में अपने उत्पाद बेचना क्यों नहीं सीख सकता? श्री धनखड़ ने कहा कि आज सेवा क्षेत्र में सबसे अधिक पैसा है।

देश में 80 करोड़ मोबाइल व 102 करोड़ कनैक्शन है, जिस पर कुछ कम्पनियों का कब्जा है और सेवा क्षेत्र आय का एक अच्छा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि किसानों को भी मृदुभाषी बन बाजार में अपने उत्पाद बेचने होंगे, जब बाबा रामदेव विज्ञापनों के माध्यम से अपने उत्पाद बेच सकता है तो किसान क्यों नहीं? हरियाणा इजराइल के सहयोग से कृषि व डेयरी क्षेत्र में सहयोग में आगे बढ़ रहा है। इजराइल के लोग भी हरियाणा के युवाओं की तरह वीर सैनिक हैं और खेती में भी विश्व में अग्रणी है। यहूदी एक अच्छे व्यापारी हैं और पूरे विश्व के व्यापार को चलाते हैं। हरियाणा के किसान व्यापार क्यों नहीं चला सकते?

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।