प्रदेश में सेम की समस्या दूर करने के लिए लागू करेंगे सिंघवा खास का मॉडल : वित्तमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रदेश में सेम की समस्या दूर करने के लिए लागू करेंगे सिंघवा खास का मॉडल : वित्तमंत्री

अभिमन्यु ने कहा इस योजना को हरियाणा के अन्य सेमग्रस्त क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा

हिसार : वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव सिंघवा खास में 400 एकड़ भूमि से सेम की समस्या को दूर करने के लिए 1 करोड़ 86 लाख 24 हजार रुपये लागत की सोलर सबमर्सिबल पंप सेट परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि तीन माह बाद इस प्रयोग की सफलता के बाद ऐसी परियोजनाएं हरियाणा के अन्य सेमग्रस्त क्षेत्रों में भी स्थापित करवाई जाएंगी। इसके पश्चात कैप्टन अभिमन्यु ने गांव भकलाना में 20 लाख रुपये की लागत से तैयार पशु चिकित्सा औषधालय का उद्घाटन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनने वाले पांच कमरों का शिलान्यास भी किया।

यहां उन्होंने स्कूल परिसर में त्रिवेणी भी रोपित की। सिंघवा खास में ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सेम की समस्या को दूर करने के लिए जब 2 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट उनके सामने आया तो मुझसे कहा गया कि केवल 400 एकड़ भूमि पर इतनी धनराशि खर्च करनी उचित नहीं होगी। लेकिन मैंने कहा कि यह परियोजना 2 करोड़ खर्च करके 100 करोड़ रुपये कमाएगी और इससे सेम की समस्या का स्थाई समाधान होगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना को हरियाणा के अन्य सेमग्रस्त क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नारनौंद हलका 20-25 साल से विकास की राह देख रहा था। वर्तमान सरकार ने नारनौंद को उपमंडल, बास को तहसील तथा खेड़ी चोपटा को उप-तहसील का दर्जा दिया। इस हलके को चार कॉलेज और चार आईटीआई मिली हैं जो प्रदेश के किसी अन्य ग्रामीण हलके में नहीं है।

– राज पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।