गोहाना : बुल्गारिया के सोफिया में डेन कोलोव-निकोला पेट्रोव इंटरनेशनल मीट में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और 4 रजत पदक अपने नाम किए हैं। जिसमें गांव बरोदा की महिला पहलावान सरिता मोर ने रजत पदक जीता है। सरिता मोर ने अपना पदक पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सेनिकों को समर्पित किया है।
बुल्गारिया में डेन कोलोव अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के गांव बरोदा की सरिता मोर ने भारत की ओर से 59 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए रजत पदक पर कब्जा किया है। सरिता मोर ने अपना पदक पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समर्पित किया है।
पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारतीय स्टार पहलवान बजरंग ने अपना स्वर्ण पदक भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को समर्पित किया। गांव बरोदा मोर में खुशी की लहर है। ग्रामीणा ने कहा कि हमारी छोरी ने गांव का नाम विदेशों में भी रोशन किया है।
– रविंद्र कुमार