तीर्थ पांडु-पिंडारा के नजदीक शराब का ठेका खोलने से भड़के ग्रामीण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीर्थ पांडु-पिंडारा के नजदीक शराब का ठेका खोलने से भड़के ग्रामीण

NULL

जींद : महाभारतकालीन तीर्थ पांडू पिंडारा के निकट शराब ठेका खोले जाने से खफा ग्रामीणों तथा साधुओं ने जींद-गोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण तथा साधुओं का कहना था कि पांडू पिंडारा एतिहासिक तीर्थ है। जिसके तीन किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंद्ध है। जाम लगने की सूचना पाकर डीएसपी रामभज, सिविल लाइन थाना प्रभारी विरेंद्र खर्ब पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शराब ठेका हटवाने की बात कहकर जाम खुलवाया। लगभग एक घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक डा. अरूण सिंह को शराब ठेका बंद करवाने का ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने साफ चेताया कि वे किसी भी सूरत में शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे।

गांव पांडू पिंडारा ऐतिहासिक तीर्थ के निकट निर्जन रोड पर शराब का ठेका खोला हुआ है। तीर्थ स्थल के निकट शराब का ठेका खोले जाने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही थी। शराब ठेके को लेकर गांव की पंचायत तथा वहां रहने वाले साधुओं में भी रोष था। जिसको लेकर उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों से शराब ठेका बंद करवाने की बात कही। आबकारी विभाग ने पॉलिसी का हवाला देकर शराब ठेका बंद करवाने से मना कर दिया। शनिवार को घीसा पंथी डेरे के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेता स्वामी राघवानंद, गांव पांडू पिंडारा के सरपंच रामफल के नेतृत्व में गांव की पंचायत तथा काफी संख्या में ग्रामीण जींद-गोहाना मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि अधिकारियों को पहले अवगत करवा दिया गया था। बावजूद इसके शराब ठेके को बंद नहीं किया गया। जाम लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी रामभज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अधिकारियों से बातचीत कर शराब ठेके को बंद करवा दिया जाएगा। जिस पर ग्रामीण जाम खोलने को राजी हो गए। बाद में ग्रामीण एसपी डा. अरूण सिंह से मिले और शराब ठेका तीर्थ के निकट से बंद करवाने की मांग की। उन्होंने ग्रामीणों को आबकारी विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर शराब ठेके को बंद करवाने का आश्वासन दिया।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

 – संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।