सोनाली फोगाट मामले में चौंकाने वाला खुलासा, किसके कहने पर लाई गई थी MDMA, सुधीर ने किया बड़ा दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनाली फोगाट मामले में चौंकाने वाला खुलासा, किसके कहने पर लाई गई थी MDMA, सुधीर ने किया बड़ा दावा

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई की टीम

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई की टीम मामले की जांच में जुटी है। मामला सीबीआई को नहीं सौंपे जाने पर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस को अपना बयान दिया था। सोनाली की हत्या में ड्रग्स का मामला सामने आ रहा था। अब ताजा रिपोर्ट यह है कि सोनाली ने खुद ड्रग्स की मांग की थी। सुधीर ने पुलिस को घटना वाले दिन की सूचना दी। सुधीर ने अपने कबूलनामे में जो बातें बताई हैं वो चौकाने वाली हैं। सुधीर के मुताबिक सोनाली ने सुखविंदर सिंह को एमडीएमए दवाएं खरीदने और लाने को कहा था। जबकि पहले खबरें थीं कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया गया। सुधीर के इस बयान के बाद पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है। 
होटल में ली गई थी दवाओं की पहली खुराक
सुधीर ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि 22 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे सोनाली को लेकर वह गोवा के होटल में पहुंचा था। शाम करीब साढ़े चार बजे सोनाली ने सुखविंदर (दोस्त) से ड्रग्स खरीदने को कहा। सुधीर ने कहा, ‘हम तीनों में ड्रग्स लेने की इच्छा थी’। होटल पहुंचकर सुखविंदर नशीला पदार्थ लेकर आया और तीनों ने नाक से नशीली दवा की एक खुराक ली।
देर रात तक क्लब में मोज-मस्ती 
रात में तीनों ने कर्लीज बीच क्लब जाने का फैसला किया और रात 11.30 बजे वे दो स्कूटर लेकर वहां पहुंचे। उसके साथ दो अन्य लड़कियां भी थीं, जिनमें से एक सुखविंदर को जानती थी। एक और लड़की सुखविंदर जानती थी कि वह उसका दोस्त है। इस तरह 5 लोग देर रात क्लब पहुंचे। सुधीर ने आगे बताया कि जो दवा बची थी उसका कुछ हिस्सा खाली बोतल में डाल दिया गया और वो लोग बाकी की जेबें लेकर कर्लीज पहुंचे। 
वॉशरूम में बीमार
अपने बयान में आगे सुधीर ने कहा, कर्लीज पहुंचने पर पांच लोग डांस फ्लोर के पास टेबल पर बैठे थे जहां उन्होंने दूसरी दवा ली। उन्होंने दोपहर 2.30 बजे तक डांस किया। इसी बीच सोनाली वॉशरूम पहुंच गईं जहां उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्होंने कपड़ों में टॉयलेट कर दिया। तब सुधीर ने सोनाली की सफाई कराई और उन्हें लगा कि सोनाली को ड्रग्स का ओवरडोज हो गया है। इसके बाद सुधीर ने वॉशरूम के फ्लश टैंक में ड्रग्स की बोतल रख दी और ढक्कन बंद कर दिया। याद दिला दें कि क्लब से सोनाली का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सुधीर सोनाली को पकड़कर ले जा रहा था। 
दवाएं कहां से आईं?
सुधीर को ड्रग्स की डिलीवरी दत्ता प्रसाद नाम के एक वेटर ने की थी जो लियोनी रिज़ॉर्ट में काम करता था। दत्ता प्रसाद को ड्रग्स बेचने वाले रामा मांड्रेकर के माध्यम से ड्रग्स मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।