शाह का जींद में किया जाएगा अनोखे तरीके से स्वागत : कैप्टन अभिमन्यु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाह का जींद में किया जाएगा अनोखे तरीके से स्वागत : कैप्टन अभिमन्यु

NULL

जींद : हरियाणा के वित्तमंत्री एवं भाजपा की रैली के जींद तथा नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पालक कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी की प्रस्तावित मोटरसाइकिल रैली दुनिया भर में ऐसी रैली होगी जिसमें भीड़ के सभी रिकार्ड तो टूटेेंगे ही इसके साथ-साथ अनुशासन की मिसाल भी इस रैली के माध्यम से देखने को मिलेगी। कैप्टन अभिमन्यु शनिवार को जींद में बीजेपी के पार्टी कार्यालय में जींद तथा नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकत्र्ताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ रैली की सफलता को लेकर विचार मंथन कर रहे थे। कार्यकर्ता बैठक का मंच संचालन बीजेपी प्रदेश सचिव जवाहर सैनी ने किया।

इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मोटरसाईकिल लाने के दावे किये। जींद से भाजपा के प्रत्याशी रहे सुरेंद्र सिंह बरवाला ने कहा कि इस हल्के से मोटरसाईकिलों की संख्या सराहनीय रहेगी। दूसरे हल्कों की बजाय जींद हल्का एक नंबर पर रहेगा। कार्यकत्र्ताओं की इस बैठक में बीजेपी के महासचिव संजय भाटिया, बीजेपी जिला प्रधान अमरपाल राणा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र बरवाला, डा. ओमप्रकाश पहल, सीताराम बागड़ी, जिला परिषद के चेयरपर्सन पदमा सिंगला, सुलेख गिगवाड़ा, बलकार डाहौला, राजू मोर, राजकुमार, रामफल शर्मा, करतार सैनी, अनिल नागपाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यकर्ता बैठक में नारनौंद मार्केट कमेटी के चेयरमैन महाबीर शर्मा, राजेंद्र लांबा, मास्टर गोगल, प्रोफेसर मंजीत मलिक भी उपस्थित रहे। इस मौके पर वितमंत्री ने कहा कि जींद की ऐतिहासिक धरा पर यह एक अनोखा रिकार्ड बनेगा। अब तक किसी भी जगह पर मोटरसाइकिल रैली नहीं हुई है। इस रैली में महिलाएं भी मोटरसाइकिल चलाकर पहुंचेंगी। ऐसी महिलाएं जो मोटरसाइकिल चलाना नहीं जानती वे मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी। प्रदेश में 17018 बूथ है। प्रत्येक बूथ से कम से कम पांच-पांच मोटरसाइकिल पहुंचनी चाहिए, इसके लिए एक फरवरी से सात फरवरी तक मोटरसाइकिलों का पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।