फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर साहब संजय कुमार के दिशा निर्देश तथा डी सी पी क्राइम राजेश कुमार व ए सी पी क्राइम अनिल यादव के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर- 48 व उनकी टीम ने अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से दुकान व घर में चोरी करने व छिनाझपटी करने वाले गिरोह के निम्नलिखित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनीष, आकाश, रोहित तीनों निवासी कशवा मोहल्ला पलवल थाना शहर पलवल,पवन निवासी मीट मार्किट, कृष्णा कॉलोनी हथिन गेट पलवल, राहुल/तोता निवासी गांव एसी नगर झुग्गी नजदीक पंडित अमरनाथ स्कूल, सौचालय वाली गली थाना कोतवाली, सूरज/बिहारी निवासी एसी नगर झुग्गी वार्ड नं. 12 नजदीक बाल्मिकी मंदिर थाना कोतवाली फरीदाबाद व जितेंद्र/जीतू एसी नगर झुग्गी नजदीक गन्दा नाला थाना कोतवाली फरीदाबाद शामिल हैं उपरोक्त सभी आरोपियान नशे के आदि है जो की अपने नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते हैं।
क्राईम ब्रांच 48 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपियान में से पवन पुत्र रामजीलाल ऑटो चलता है जो की बाकि सभी उसके साथी है जो की दिन में ऑटो में बैठकर सुनसान पड़े मकान व दुकान की रेकी करते हैं तथा रात के समय ऑटो लेकर उस जगह पर पहुंचकर मकान या दुकान का ताला तोड़कर चोरी का सामान ऑटो में भरकर फरार हो जाते हैं तथा ऑटो में बैठी अकेली सवारी से सामान छीन लेते हैं।
आरोपियों से 2200 की नकदी, दो इन्वर्टर, दो इन्वर्टर बैटरी, एक सीसीटीवी कैमरा डीवीआर, एक प्रिंट्र फोटो स्टेट मीशन, नौ मोबाइल फोन, एक ऑटो सीएनजी, एक ऑटो वारदात में प्रयोगशुदा शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियो से पुलिस रिमाण्ड के दौरान उपरोक्त सामान बरामद करके चोरी व छिना झपटी की 6 वारदाते सुलझाई। आज सभी आरोपियो को अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया है।
– राकेश देव