छात्रा ने लगाए यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप, पीजीआई ने बिठाई जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छात्रा ने लगाए यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप, पीजीआई ने बिठाई जांच

एमडी कर रही छात्रा ने विभाग के गाइड एंव प्रोफसर डा. पर यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाएं।

रोहतक : पंडित भगवत दयाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से यूनिवर्सिटी से प्रोस्थोडैनिटिक्स विषय में एमडी कर रही एक छात्रा ने विभाग के गाइड एंव प्रोफसर डा. पर यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाएं है। जिसको लेकर हैल्थ यूनिवर्सिटी ने आरोपी प्रोफसर के खिलाफ जांच बिठा दी है। पीडिता ने आरोप लगाएं है कि प्रोफेसर ने यौन संबंध बनाने की धमकी दी और उसके पास अश्लील फोटो भेजे। साथ ही धमकी दी कि अगर उसने बात नहीं मानी तो एमडी पास नहीं होने देंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हैल्थ यूनिवर्सिटी की यौन प्रताडऩा संबंधी कमेटी ने पीडि़ता से सबूत मांगे है और आरोपी प्रोफेसर को भी तलब किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रो. वीसी के बेटे है। मामले को लेकर पीजीआई में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच करने को कहा है। इसी साल 16 मई को छात्रा ने एचसीडीसी कोटे के तहत एमडी कोर्स में दाखिला लिया है। हेल्थ विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि यौन प्रताडना संबंधी कमेटी मामले की जांच कर रही है, जांच रिपोर्ट आते ही आगामी कारवाई की जाएगी। कुलपति ने माना कि छात्रा ने प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए है, जिनकी जांच जारी है। पीजीआई में सीनियर प्रोफेसर के खिलाफ प्रोस्थोडैनिटिक्स विषय में एम डी कर रही एक छात्रा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और हैल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. ओपी कालरा को पत्र लिखा है कि सीनियर प्रोफेसर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उसके मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजे और यौन संबंध बनाने तक का दबाव डाला।

इंकार करने पर उसे अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है। पीजीआई प्रबंधन के संज्ञान में मामला आने पर तुंरत जांच के आदेश दिए गए है। बताया जा रहा है कि प्रताडना कमेटी की अध्यक्ष डॉ. वीना गहलोत की अध्यक्षता में जांच शुरू की गई है। इसके अलावा जांच टीम में फोरेंसिक साइंस विभाग के डा. लव शर्मा , अनॉटोमी विभाग की डा. राठी और नर्सिंग कालेज की सुपरीडेंट मिसेज यशवंती शामिल है। जांच टीम ने आरोपी प्रोफेसर को भी तलब किया है। छात्रा ने टीम को प्रोफेसर द्वारा भेजे गए एसएमएस, अश£ील फोटो व संदेशो के स्क्रीन शॉटस भी पेश किए है। अभी तक प्रोफेसर ने अपने बचाव में कोई भी सबूत पेश नहीं किया है और कमेटी से दो दिन का समय मांगा है। साथ ही आरोपी प्रोफेसर ने जांच अधिकारी बदलने के लिए भी कुलपति को पत्र लिखा है और कहा कि जब उनके पिता पीजीआई में पद पर तैनात थे, उस वक्त जांच अधिकारी डॉ. वीना गहलोत से नहीं बनती थी और उन्हें इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है। इस बारे में जब पीजीआई कुलपति डॉ. ओपी कालरा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है और जांच जारी है।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।