गवाहों को देख की फायरिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गवाहों को देख की फायरिंग

NULL

गुरुग्राम : लड़की के अपहरणकर्ता ने जेल से बाहर निकलते ही गवाहों पर चलाई दनादन गोलियां, गोलियों की आवाज सुनकर कालेज में मची अफरा तफरी, एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल। करीब आधा दर्जन युवकों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस फायरिंग से इंकार कर रही है। हालांकि पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन कालेज के अंदर छात्रों में अफरा तफरी का माहौल है और छात्र इस बात से बहुत नाराज है कि कालेज परिसर में ही बदमाश घुस कर छात्र पर हमला कर दें। छात्रों ने दिया 24 घंटों का टाइम अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो रोड जाम कर देंगे। हालांकि छात्रों के पक्ष में कालेज के प्राध्यापक भी है। प्राध्यापकों का कहना है कि छात्र सुरक्षित नहीं है तो हम कहां सुरक्षित है। साइबर सिटी के बीचों बीच है कालेज।

द्रोणाचार्य कालेज के अंदर दो छात्र गुटों का झगड़ा इस कदर हुआ कि देखते ही देखते लाठी डंडे, फरसे के अलावा गोलियां भी चल गई। हालांकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और आधा दर्जन को मामूली चोटें आई हैं। न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को दो छात्रों के गुटों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि लाठी-डंडों से छात्र लड़ते रहे। आरोप है कि एक गुट के युवक ने हवाई फायरिंग भी किया। इसी बीच दूसरे छात्र ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली। उसे उपचार के लिए यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।