हार को देखकर जींद उपचुनाव टाल रही भाजपा : सांसद हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार को देखकर जींद उपचुनाव टाल रही भाजपा : सांसद हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब मीटिंग ही रैली का रूप लेने लगे तो विरोधियों को समझ लेना

जींद : रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा की ऊपर और नीचे की सरकार पिछले चार साल के अर्से के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बढ़ते हुए कदमों को रोकने के लिए झूठे मुकद्दमे बनाने के चक्कर में पड़ी हुई है। केंद्र और प्रदेश की सरकार ने एडी-चोटी का जोर लगा लिया, फिर भी पूर्व मुख्यमंत्री पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो पाया है।

आज वे संघर्ष की स्थली और हरियाणा की राजनीति को दिशा दिखाने वाली जींद की धरा से चुनौती देते है कि दुर्भावना के फेर में फंसी भाजपा सरकार को जो करना है, करें। जनता आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ फिर से हरियाणा की तकदीर और तस्वीर को संवारने के लिए निकल पड़ी है।

जनता के इस जुनून का नजारा यदि सरकार को फिर से देखना है तो वह कांग्रेस की 25 को बरवाला में प्रस्तावित 7वीं जनक्रांति यात्रा रैली में आकर देखें। सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को जींद की जाट धर्मशाला के पार्क में कार्यकत्र्ताओं की भीड़ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मीटिंग ही रैली का रूप लेने लगे तो विरोधियों को समझ लेना चाहिए कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का रथ रूकने वाला नहीं है।

इस मौके पर विधायक आनंद सिंह दांगी, जयतीर्थ दहिया, जगबीर मलिक, श्रीकृष्ण हुड्डा, जयबीर बाल्मीकि, प्रो. वीरेंद्र सिंह, जुलाना से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रो. धर्मेंद्र ढुल, वरिष्ठ नेता सुरेश गोयत झांझ, ऋषिपाल हैबतपुर, कर्मबीर सैनी, स्वतंत्रता सेनानी संगठन के जिला प्रधान ओमप्रकाश ढांडा, सतपाल सत्तू, बलराम कटवाल, वीरेंद्र घोघडिय़ा, महावीर कंप्यूटर, दीपक पिंडारा, जगदीश बीबीपुर, दलबीर रेढू, सुनील जुलानी, दिनेश धड़ौली, विजेंद्र ढाढरथ, सुरेश देव कौशिक, कृष्ण बुआना, आकाश ढांडा आदि कांग्रेसी नेता मौजूद थे। इस मौके पर सुरेश गोयत झांझ ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

जनक्रांति यात्रा का न्यौता देने के साथ-साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जींद के टल रहे उपचुनाव को भाजपा की बौखलाहट करार देेते हुए कहा कि जिस प्रदेश सरकार ने बीते चार सालों में कुछ कराया ही नहीं, तो वह किस मुंह से लोगों का सामना करेगी। भाजपा को केवल काम छोड़ो, भाईचारा तोड़ों की नीति पर चलना आता है।

भाजपा ने पिछले चार सालों के दौरान देश-प्रदेश की व्यवस्था को पटरी से उतारने का काम किया है, इस सरकार में किसान पर कर्जे की मार दोहरी हो गई है। बेरोजगारी का स्तर बढऩे के साथ-साथ पैट्रोल, डीजल, गैस के दाम महंगे हुए है और कुछ करने की बजाय झूठ सबसे ज्यादा बोला गया है।

जींद उपचुनाव का स्थगन, भाजपा का हार से चिंतित होना ही मुख्य कारण : तंवर

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।