फिल्म " पद्मावत " के बैन पर अड़ी करणी सेना, यूपी-हरियाणा के दो जिलों में लगी धारा-144 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ” पद्मावत ” के बैन पर अड़ी करणी सेना, यूपी-हरियाणा के दो जिलों में लगी धारा-144

NULL

संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म पद्मावत को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट (SC) की ओर से हरी झंडी मिलने के बावजूद देश के अलग-अलग इलाकों में इस फिल्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने गुरुग्राम के वजीरपुर-पटौदी रोड पर जमकर आगजनी की। उन्होंने दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम कर दिया। लोगों ने गुरुग्राम के सोहना रोड पर भी प्रदर्शन किया और पत्थरबाजी की। उन्होंने इस दौरान एक बस में भी आग लगा दी। उधर, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में भी करणी सेना के सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

वही , पद्मावत के 25 जनवरी को रिलीज से पहले राजपूत करणी सेना की धमकी के मद्देनजर गुड़गांव में रविवार तक धारा 144 लगा दी गयी है। करणी सेना ने फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे सिनेमाघरों को निशाना बनाने की धमकी दी है। गुड़गांव में 40 से ज्यादा सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स हैं।

कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसलिए दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में गणतंत्र दिवस समेत अन्य कार्यक्रमों के चलते धारा 144 लगा दी गई है।

आपको बता दे कि फिल्म पद्मावत के विरोध में सड़कों पर उतरी करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए कह डाला कि देशभर के सिनेमा हॉल में यह फिल्‍म नहीं लगनी चाहिए. उन्‍होंने यह भी कहा कि मेरी गिरफ्तारी हो सकती है और शायद गिरफ्तारी से पहले की मेरी आखिरी कॉन्‍फ्रेंस है।

कानपुर में काकादेव के सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक मॉल मल्टीप्लेक्स में करणी सेना के करीब एक दर्जन सदस्यों ने संजय लीला भंसाली की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन किया. काकादेव के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये, शीशे तोड़े और वहां मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। प्रदर्शनकारी भंसाली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि करणी सेना शहर में फिल्म का प्रदर्शन किसी भी हालत में नहीं होने देगी।

हरियाणा के यमुनानगर में हंगामा की खबरें हैं। यहां एक सिनेमाहॉल के बाहर करणी सेना के कथित सदस्यों ने हंगामा किया। ऐसे में रोहतक और अन्य इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इधर, यूपी के मथुरा में पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी। पद्मावत फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज का करणी सेना कड़ाई से विरोध कर रही है।

पद्मावत का बवाल यूपी के मेरठ तक पहुंच चुका है। यहां के पीवीएस मॉल में पद्मावत के विरोध में पथराव किया गया है। मॉल में पुलिस की तैनाती कर दी गई और मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले बिहार में भी संगठन ने फिल्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया था। यहां पटना में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध और धमकी के मद्देनजर सिनेमाघरों को फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग तक रद्द करनी पड़ी।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।