कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा सरकार ने ट्रायल के तौर पर आज से यानी 26 सितंबर को स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को खोल दिया गया है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को ई-मेल के जरिए कॉलेजों और स्कूलों को निर्देश दिया कि पूरे कोरोना प्रोटोकॉल 25 सितंबर तक पूरा कर लिया जाए जिससे कि 26 सितंबर से ट्रायल रन के तौर पर संस्थान छात्रों के लिए खोले जा सकें।
उच्च शिक्षा विभाग के डायरेक्टर जनरल ने अपने पत्र में कहा, ‘चूंकि सरकार ने जब स्नातक के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला कर चुकी है ऐसे में नए सत्र के लिए नियमित तौर पर कक्षाएं शुरू की जानी चाहिए। इसी क्रम में सरकार ने कॉलेजों को निर्देश दिया था कि निर्धारित टाइम-टेबल के अनुसार, ऑनलाइन क्लासेस भी चलाई जाएं। अब नए सत्र के लिए छात्रों का एडमिशन भी शुरू हो चुका है।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार, 30 सितंबर तक स्कूल कॉलेजों में छात्रों की नियमित एक्टिविटी नहीं हो सकती। लेकिन गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है। छात्र अपने परिजनों की सहमति से शिक्षक का मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जा सकते हैं। बशर्ते सभी छात्रों व स्कूल स्टाफ के सभी लोग कोरोना से जुड़े सभी दिशा- निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।