करनाल जेल के महिला वार्ड में लगी सेनेटरी पैड मशीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करनाल जेल के महिला वार्ड में लगी सेनेटरी पैड मशीन

करनाल जेल के महिला वार्ड में सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने की स्वचालित मशीन तथा उपयोग किये गये सैनेटरी

करनाल : स्वच्छ भारत अभियान के साथ कदम ताल करते हुए व महिला स्वास्थ्य को मध्यनजर रखते हुऐ करनाल जेल के महिला वार्ड में सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने की स्वचालित मशीन तथा उपयोग किये गये सैनेटरी पैड को नष्ट करने की मशीन स्थापित की गई। करनाल जेल में सुधार, सकारात्मकता व समायोजन के कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाती रही है। यह प्रयास उसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण कदम है। साफ-सुथरा सेनेटरी पैड महिला स्वास्थ्य के लिये मूलभूत आवश्यकता है। वर्षों पहले सैनेटरी पैड जैसे विषयों पर हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जा सकती थी आज के समाज में महिला सशक्तीकरण व महिला स्वास्थ्य को संवेदनशील दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों पर सस्ते व स्वास्थयवर्धक सैनेटरी पैड सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाये जा रहे है।

इसी कड़ी में करनाल जेल में जेल प्रशासन ने ये मशीन एक स्वंय सेवी संगठन जे.सी.आर.रिट. जो जे.सी.आई. ईलियट की शाखा से उपलब्ध करवा कर एक सरहानिय पहल करते हुये मानवतावादी दृष्टिकोण का परिचय दिया है। करनाल जेल के महिला वार्ड में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीप जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पधारे। जे.सी.आर.टी.टी. की चैयरपर्सन शिखा गुप्ता के प्रयासों द्वारा सैनिटेरी नेपकिन मशीन, फ्रीज महिला बन्दियों के साथ रह रहे 06 वर्ष की कम आयु के बच्चों के लिये खिलौने, झुले, ट्राई साईकल,व मिठाई जेल में वितरित की गई।

40 देशों की सुपर मॉडल ने बेटियों व महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड्स

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ने जे.सी.आर.टी.टी. के सभी पदाधिकारियों को महिला वार्ड में सहयोंग स्वरूप सैनेटरी पैड मशीन व अन्य सामान उपलब्ध करवाने पर कहा की महिला बन्दियों को मुख्य धारा में जोडऩे के लिये एक सार्थक प्रयास है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक शेर सिंह ने कहा की महिला बन्दिनीयों की निजी स्वास्थय व स्वच्छता के विषय के महत्व को ध्यान मे ंरखते हुये ये कदम उठाया गया है ताकि जेल में भी परिरूद्ध महिला बन्दियों को भी सुलभ सैनेटरी पैड मुहैया करवाया जा सके। भविष्य में सैनेटरी पैड निर्माण यूनिट भी महिला वार्ड में स्थापित करने हेतू स्वंय सेवी संस्थाओं से सम्पर्क किया जा रहा है।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।