परिजनों व युवकों ने किया हंगामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परिजनों व युवकों ने किया हंगामा

NULL

रोहतक : शिवाजी कालोनी थाना के अंतर्गत भिवानी चुंगी के समीप बीए के छात्र रॉकी की हत्या के मामले को लेकर मृतक के परिजनों व अन्य युवाओं ने शव को साथ लेकर छोटूराम चौक पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर तनातनी हुई। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। हंगामा देखकर दुकानदारों ने शटर बंद कर दिये और एक बार तो दहशत का माहौल बन गया। प्रदर्शनकारी शव को लेकर डीसी के आवास के घेराव के लिए चले थे, जिन्हें पुलिस ने छोटूराम चौक के पास ही रोक लिया। इससे पहले भिवानी चुंगी के पास भी मृतक के परिजनों व पुलिस अधीक्षक के बीच भी तनातनी हुई।

परिजनों का कहना था कि हत्या की घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कारवाई नहीं की, जिसके चलते हमलावर फरार हुए है। करीब दो घंटे बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के पिता के ब्यान पर एक नामजद युवक सहित तीन अन्य युवकों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शनिवार दोपहर को शेर विहार कालोनी निवासी बीए के छात्र रॉकी के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि चाकू लगने के बाद ज्यादा खून बहने से छात्र की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर भिवानी चुंगी पहुंचे तो आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक संस्कार करने से इंकार कर दिया। इस दौरान अन्य युवक भी मृतक के परिजनों के समर्थन में आ गए और शव को लेकर लघु सचिवालय की तरफ चल पडे। पुलिस अधीक्षक पंकज नैन व मृतक के परिजनों के बीच भी तनातनी हुई, लेकिन परिजन नहीं माने और वह शव को लेकर चल पड़े। जब प्रदर्शनकारी छोटूराम चौक पर पहुंचे तो यहां पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।