कुशासन के चलते प्रदेश सरकार पर बढ़ा 1.61 लाख करोड़ का कर्जा : दीपेंद्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुशासन के चलते प्रदेश सरकार पर बढ़ा 1.61 लाख करोड़ का कर्जा : दीपेंद्र

NULL

रेवाड़ी : रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा गठन के बाद से आज तक प्रदेश पर कुल कर्जा करीब 70 हजार करोड़ था, जबकि भाजपा के पिछले साढ़े 3 वर्षों के कुशासन के कारण यह कर्जा बढ़कर 1 लाख 61 हजार करोड़ के पार हो चुका है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और अर्थव्यवस्था को संभालने में भी पूरी तरह फेल है यह प्रदेश के लिए खतरे की घंटी है। सांसद गांव बेरली खुर्द में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि 4 साल से देश व प्रदेश में जो सरकार लोगो ने इतने बड़े जनादेश के साथ बनाई थी, उसको तराजू में तोलने का समय आ गया है। जो हरियाणा भाईचारा में सबसे आगे, कृषि में, खेल में, प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर एक पर था, अब भाजपा ने उस सब पर पानी फेरते हुए विफलता में ऊपरी क्रम पर लाकर खड़ा कर दिया है।

सांसद ने कहा कि कोसली क्षेत्र ने हमारे परिवार को सिर माथे रखा है। रेवाड़ी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हुड्डा सरकार के 10 साल के साशन के दौरान जिले में 1 विश्विद्यालय, 1 रीजनल सेंटर, 1 पॉलिटेक्निक, 5 आईटीआई, 5 कॉलेज, 1 सैनिक स्कूल, 1 केंद्रीय विद्यालय, 205 स्कूल अपग्रडे हुए। उन्होंने खट्टर सरकार से पूछा कि उनके 4 साल के कार्यकाल के दौरान क्या कोई शिक्षा का संस्थान यहाँ तक आया। नया काम तो छोड़ो यहां का एयरपोर्ट, मारुति और अन्य प्रोजेक्ट्स को हरियाणा से शिफ्ट करके अन्य प्रदेशों में ले जाने का का काम भाजपा सरकार ने किया है। प्रदेश में किसानों की बदहाली पर सांसद ने भाजपा और इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ऐसी पार्टी इनेलो है जिसने किसानों की छाती को गोलियों से छलनी करने का काम किया और दूसरी पार्टी भाजपा है जिसने किसानों से वादे कर उसको ठगा है। आज किसान को भाव नहीं, मजदूर को मजदूरी नहीं, व्यापारी पर टैक्स की मार, अस्पताल में दवाई नहीं, स्कूल में पढ़ाई नहीं, बेरोजगारों को रोजगार नहीं, सरकारी कर्मचारियों की सुनवाई नहीं, खेतों में पानी नहीं, गांव में बिजली नहीं तथा पंचायतों के पास पैसा नहीं है।

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा सरकार अब अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में है और अब सरकार को लोगों के सामने इन चार सालों में किये गये कामों का लेखा जोखा रखना चाहिये। सरकार को बताना चाहिये कि विकास और जनहित में क्या क्या काम किये गये हैं। दीपेन्द्र ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में किसान, युवा और गरीब के हक की लड़ार्ई को धार देने के लिये कृषि, रोजगार और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में आगे की रणनीति तैयार करने के लिये एक समिति गठित की है। जिसका अध्यक्ष उन्होंने चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को बनाया है। अब समय दूर नहीं जब लोग भाजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश हमारे समय में विकास में नम्बर वन पर था आज वह गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अपराध में नम्बर वन पर है। महिलाओं पर अत्याचार, गैंग रेप, हत्या और फिरौती जैसे अपराध रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। जम्मू कश्मीर से भी ज्यादा 75 लोगों की जानें गई हैं। पिछले तीन साल में तीन बार हरियाणा जला। इन अपराधिक मामलों से पता चलता है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।