10 लाख रुपए लूटकर फरार हुए बदमाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10 लाख रुपए लूटकर फरार हुए बदमाश

NULL

भिवाड़ी: गुरुवार को भिवाड़ी में हथियार के बल पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास व करीब 10 लाख रूपए के लूट का मामला दर्ज हुई। फू लबाग थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि मनोज कुमार सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी उम्र 40 साल निवासी राधेनगर तावडू जिला नहुँ मेवात हरि. ने मामला दर्ज करवाया कि भिवाड़ी के गणपति प्लाजा में मेरी अंशुल ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण की दुकान हैं।

बुधवार देर शाम करीब 7:30 बजे एक ग्राहक खरीददारी कर बाहर जा रहा था कि इसको हथियार के बल पर अन्दर लेकर 3 बदमशों जिनके मुंह पर पर्दा कर मुह ढक रखा था एंव हाथो में एक के पास 2 पिस्तोल व बाकि के पास एक एक पिस्तोल थी अन्दर आते ही उक्त बदमाशों ने हमारे उपर हथियार तान कर जान से मारने की धमकी देकर सभी सोने चांदी के आभूषण देने को कहां व मारने पीटने लगे मैंने विरोध किया तो मेरे उपर फायर कर दिया मै बड़ी मुश्किल से साईड़ होकर बचा व गोली पीछे के काउन्टर में लगी ग्राहक प्रदीप ने भी विरोध किया तो उसके सिर से बट मारा व हमारा सामन लूटने लगे इन्होंने जबरदस्ती हमसे करीब 300 ग्राम सोने के जेवरात व करीब 10 किलो चांदी के जेवरात मेरी तथा मेरी जेब में रखे 6 हजार रूपए नगद मेरा आधार कार्ड व अन्य कागजात और ग्राहक प्रदीप का मेरी दूकान से खरीदा सामान उसका पर्स आदि जबरदस्ती लूट कर ले गए।

वारदात के दौरान इन बदमाशों के मुंह पर ढका कपड़ा बार बार हट रहा था। जिस कारण मेने व मेरे पुत्र अमन ने इनका चेहरा देख लिया। हम सामने आने पर इन बदमाशों को पहचान सकते हैं। इस वारदात में दूकान में आये 3 बदमाशो के अलावा 2-3 अन्य बदमाश भी शामिल थे। जो बाहर गाड़ी स्टार्ट कर खड़े थे एंव दुकान पर आते समय देखा हैं।

(मनोज गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।